अजय देवगन को ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन करते देख नासिक के एक आदमी ने शुरू किया भीख मांगो आंदोलन, देखें वीडियो

फिल्म स्टार अजय देवगन को ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन करते देख नाराज हुए एक व्यक्ति ने भीख मांगो आंदोलन शुरू किया है। उसने कहा है कि वह भीख मांगकर पैसे अजय देवगन को भेजेगा ताकि वे ऐसे विज्ञापन बंद करें।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 24, 2023 1:09 AM IST / Updated: Jul 24 2023, 07:39 AM IST

नासिक। फिल्म स्टार लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल की तरह होते हैं। अच्छा काम करने पर लोग उनके लिए खुश होते हैं तो काम पसंद नहीं आने पर नाराज। कई बार तो लोग अनोखे तरीके से बॉलीवुड सेलेब्स के प्रति अपनी निराशा व्यक्त करते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के नासिक में एक व्यक्ति ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए जो रास्ता चुना है वह सबसे अनोखा है।

यह व्यक्ति सड़क पर फिल्म स्टार अजय देवगन के लिए भीख मांगता है। स्कूटी पर सवार इस व्यक्ति ने भीख मांगो आंदोलन शुरू कर रखा है। इसकी वजह भी खास है। अजय देवगन के पास कई फिल्में हैं। वे कई ब्रांडों को प्रमोट भी कर रहे हैं। इसके साथ ही एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के विज्ञापनों में भी दिखाई देते हैं। इसी ऑनलाइन गेमिंग ऐप के लिए अजय देवगन का विज्ञापन करना इस व्यक्ति को पसंद नहीं है।

 

 

अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक व्यक्ति को भीड़ भरी सड़क के बीच में अपनी स्कूटी खड़ी किए देखा जा सकता है। उसने अपनी स्कूटी पर पोस्टर लगा रखा है। इसपर लिखा है "अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन।"

वह अपने साथ एक लाउडस्पीकर लिए हुए हैं। वह कहता है, "मैं ऑनलाइन गेमिंग और इसके विज्ञापन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा हूं। भगवान की कृपा से इन सेलेब्स के पास बहुत कुछ है और फिर भी वे ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा दे रहे हैं। इसका युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस वजह से मैंने भीख मांगो आंदोलन चलाने का फैसला किया है। मैं भीख मांगकर पैसे जमा कर रहा हूं। इस पैसे को मैं अजय देवगन को भेजूंगा और उनसे निवेदन करूंगा कि ऐसे विज्ञापन नहीं करें। अगर आपको और पैसे चाहिए तो मैं फिर भीख मांगूंगा, लेकिन कृपया ऐसे विज्ञापन नहीं करें। मैं यह निवेदन गांधीगिरी स्टाइल में कर रहा हूं।" यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल गया है। इसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अजय देवगन ने खरीदी नए ऑफिस के लिए जगह, कीमत इतनी बन जाए 4-5 लो बजट फिल्में

Share this article
click me!