Big News: नागपुर में कारोबारी ने जुए में गंवाए 58 करोड़, 14 करोड़ कैश और 4 किलो सोना बरामद

नागपुर में ऑनलाइन गैम्बलिंग के लालच में आकर एक कारोबारी जुए में 58 करोड़ रुपये गंवा बैठा। खुद को ठगा महसूस करने पर कारोबारी ने सट्टेबाज की शिकायत की तो दबिश में उसके घर से 14 करोड़ रुपये कैश औऱ 4 किलो सोना मिला।  

महाराष्ट्र। नागपुर में एक कारोबारी ने ऑनलाइन जुए के खेल में 58 करोड़ रुपये गंवा दिए। जुए में इतने बड़े नुकसान के बाद कारोबारी ने ऑनलाइन जुए के काले कारोबार की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद कारोबारी की शिकायत पर एक सट्टेबाज के घर दबिश दी तो चार किलोग्राम सोने के बिस्कुट के साथ 14 करोड़ रुपये कैश भी बरामद हुए।

पुलिस के मुताबिक आरोपी सट्टेबाज की पहचान अनंत जैन उर्फ ​​सोंटू के रुप में हुई है। नागपुर से 160 किमी दूर गोंदिया शहर में उसके घर पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह भाग निकला। अधिकारी ने कहना है कि हो सकता है कि वह दुबई भाग गया हो।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. ईडी ने एक्टर डिनो मारिया समेत पांच लोगों की करोड़ों की संपत्ति को किया अटैच, 14500 करोड़ के फ्राड का है केस

व्हाट्सऐप पर भेजा था ऑनलाइन लिंक
नागपुर पुलिस आयुक्त के मुताबिक नवरन जैन ने कोराबोरी को ऑनलाइन जुए के लिए लिंक भेजा था। कारोबारी को आकर्षक उपहार और मुनाफे का लालच देकर उसने मना लिया था। शुरुआत में झिझकने के बाद, व्यवसायी अंततः जैन की रिक्वेस्ट पर मान गया था। एक हवाला व्यापारी के माध्यम से ₹ ​​8 लाख ट्रांसफर कर दिए।

ये भी पढ़ें.  150 रुपए के चक्कर में लगा 30 लाख का चूना, वॉट्सएप पर हो रही नए तरीके की ठगी से रहें सावधान

58 करोड़ हारने पर हुआ शक
जैन ने कारोबारी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा था। व्यवसायी को खाते में 8 लाख रुपये जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि शुरुआत  में जीत के बाद व्यवसायी की किस्मत में गिरावट आई क्योंकि उसने लगभग 5 करोड़ जीतकर 58 करोड़ रुपये खो दिए थे। हारने पर व्यवसायी ने अपने बचे पैसे वापस मांगे तो तो जैन ने इनकार कर दिया। इस पर कारोबारी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts