2 सड़क हादसों में 10 की मौत: ठाणे में कंटेनर ने जीप को टक्कर मारी, सहारनपुर में कार में जिंदा जली फैमिली

Published : Jul 18, 2023, 03:02 PM ISTUpdated : Jul 18, 2023, 03:03 PM IST
UP,Horrific road accident in Saharanpur

सार

मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के ठाणे में कंटेनर की टक्कर से जीप में बैठे 6 लोगों ने जान गंवा दी। वहीं, यूपी के सहारपुर में ट्रक की टक्कर से एक कार में आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

ठाणे/सहारनपुर. मंगलवार(18 जुलाई) का दिन 10 लोगों के लिए काल बन गया। दो अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के ठाणे में कंटेनर की टक्कर से जीप में बैठे 6 लोगों ने जान गंवा दी। वहीं, यूपी के सहारपुर में ट्रक की टक्कर से एक कार में आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डिटेल्स...

महाराष्ट्र के ठाणे में कंटेनर और जीप की टक्कर में 6 की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार(18 जुलाई) को एक तेज रफ्तार कंटेनर द्वारा जीप को टक्कर मारने के हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हुए हैं। यह भीषण सड़क हादसा ठाणे के भिवंडी नासिक रोड पर खडवली गांव के पास सुबह करीब 6:30 बजे हुआ।

पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी के मुताबिक कंटेनर जीप के विपरीत दिशा से आ रहा था। यानी टक्कर आमने-सामने से हुई। कंटेनर की टक्कर से जीप करीब 100 मीटर तक घिसटते चली गई और फिर पलट गई।

इस हादसे में मरने वालों की पहचान चिन्मयी विकास शिंदे-15, रिया किशोर परदेशी, चैताली सुशांत पिंपले-27, संतोष अनंत जाधव- 50, वसंत धर्म जाधव-50 और प्रज्वल शंकर फिरके के रूप में हुई।

ठाणे कंटेनर-जीप हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायलों को स्थानीय लोग भिवंडी के आईजीएम अस्पताल और कलवा के एक नागरिक अस्पताल में ले गए। घायलों में दिलीप कुमार विश्वकर्मा- 29, चेतना गणेश-19, कुणाल ज्ञानेश्वर भामरे- 22 शामिल हैं।

यूपी के सहारनपुर में सड़क हादसे में 4 लोग जिंदा जले

इधर, यूपी के सहारनपुर में मंगलवार दोपहर को देहरादून अंबाला हाईवे पर ट्रक की टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जलकर मर गए। ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार को पीछे से टक्कर मारी थी। आग लगने से कार की विंडोज लॉक हो गई थीं हादसा नेशनल हाईवे-344 रामपुर मनिहारन क्षेत्र में चुनेटी फाटक के पास बने पुल पर हुआ।(पहली तस्वीर सहारनपुर हादसे  की है)

यह भी पढ़ें

सीमा हैदर की Love Story भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं, PUBG से फंसाए थे दिल्ली के कई लड़के

दिल्ली में 13 किमी तक लड़की को कार से घसीटने का मामला, चार्जशीट में ऐसा क्या है, जो चौंका गया?

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर
गोवा रोमियो लेन नाइट क्लब विवाद: मुंबई की टूरिस्ट वैभवी ने बयां किया डरावना अनुभव