सार

ईडी के अनुसार अबतक इस मामले में 14521.80 करोड़ रुपये की कुर्की-जब्ती की जा चुकी है। 

मुंबई। ईडी ने फिल्म अभिनेता डिनो मारिया समेत पांच लोगों की करोड़ों की चल-अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया है। इन पर 'गुजराती भाइयो के Sandesara ग्रुप' के हजारों करोड़ रुपये के बैंक फ्राड में शामिल होने का आरोप है। 14500 करोड़ रुपये के हुए बैंक लोन फ्राड के मामले में बिजनेसमैन भाइयों ने घोटाले का पैसा इनके खातों में भी भेजा था। अब ईडी ने कार्रवाई करते हुए इन पांचों की करोड़ों की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। 

किसकी कितनी हुई कुर्की?

ईडी के अनुसार संजय खान की तीन करोड़ रुपये, डिनो मारिया की 1.4 करोड़, अकील अब्दुलखलील बच्चूअली की 12.54 करोड़ और इरफान सिद्धिकी की 3.51 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क किया गया है। 

अबतक 14521.80 करोड़ की हो चुकी है कुर्की-जब्ती

ईडी के अनुसार अबतक इस मामले में 14521.80 करोड़ रुपये की कुर्की-जब्ती की जा चुकी है। 

यह भी पढ़ेंः 

संसदः लोकसभा का मानसून सत्र 19 जुलाई से होगा शुरू

इन 12 'बाहुबलियों' की मदद से भारतीय सेना करेगी सीमा पर हर बाधा को दूर

कृषि मंत्री तोमर की अपील- धरना खत्म करें किसान, बातचीत से निकाला जाएगा हल

ड्रोन से हमले की हर स्तर पर साजिश रची जाएगी लेकिन हमारी सेना सबसे निपटने में सक्षम: आर्मी चीफ

जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर