भोपाल में पड़ोसी की शर्मनाक हरकत बनीं 9 कक्षा की छात्रा के जान की दुश्मन

भोपाल में नौवीं कक्षा की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिवारवालों ने पड़ोसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने पड़ोसी पर सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है। इस संबंध में शहर के ईंटखेड़ी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का एक लड़के ने यौन उत्पीड़न किया था, जिसके कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने बताया कि जिस लड़के पर आरोप लगाया जा रहा है, वो भी अभी नाबालिग है।

घर के सामने वाले रहने वाले लड़के ने किया सेक्सुअल हैरसमेंट

पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, यह बात सामने आई है कि उसके घर के पास रहने वाले एक लड़के ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया है और परिवार का विस्तृत बयान दर्ज कर रही है।

Latest Videos

बाजार से लौटते वक्त हुई हरकत के बारे में किशोरी ने मां से की थी शिकायत

पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय किशोरी ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घरवालों के अनुसार लड़की शुक्रवार को घर से बाहर गई थी और घर वापस आकर उसने अपनी मां को पड़ोसी युवक की ओर से किए जा रहे उत्पीड़न के बारे में बताया। मां का कहना है कि वह इससे पहले कि कुछ एक्शन ले पाती, उसकी बेटी ने कीटनाशक दवा पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

मां ने पुलिस के सामने की मौत के कारण की पुष्टि

पुलिस ने बताया कि उसकी मां ने रविवार शाम को पुष्टि की कि उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया गया था। पुलिस ने बताया कि रास्ते में एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया था और उसके साथ अभद्रता की थी, जिसके बाद वह भागकर घर आई और पूरी घटना अपनी मां को बताया। उसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री को घेरा

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी। रविवार को इस घटना के सामने आने के बाद एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। पटवारी ने ट्वीट करके कहा कि...भोपाल में 14 साल की छात्रा ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली! उसके पिता ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक ने उसके साथ बदसलूकी की थी! बेटियों की अस्मत की लूट बार-बार उनकी मौत का कारण बन रही है! कानून व्यवस्था की अस्मत तो पहले ही लुट चुकी है! आपके गृहमंत्री को शर्म कब आएगी? एमपी कांग्रेस अध्यक्ष के इस ट्वीट हंगामा मचा है।

 

ये भी पढ़ें…

सुहागरात में दुल्हन का कहर...दूल्हे को नशीला दूध पिला किया बेहोश, और फिर....

ससुराल में बीवी के हाथों पिटकर लौटे शौहर ने उठाया खौफनाक कदम...सिहर उठे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

Atul Subhash Case: डॉक्टर नर्स बनकर रुकी पुलिस, फिल्मी स्टाइल में हुई निकिता के घरवालों की गिरफ्तारी
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
Priyanka Gandhi ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा, दिखाई केंद्र सरकार को राह #Shorts
जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death