इंदौर बावड़ी हादसे में 13 लोगों की मौतें, 40 फीट नीचे से निकलीं लाशें...देखिए एक्सीडेंट की दर्दनाक तस्वीरें

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बावड़ी की छत धंसने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने रस्सियों की मदद से 19 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया है। बाकी की तलाश जारी है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 30, 2023 5:03 PM / Updated: Mar 30 2023, 07:04 PM IST
17

बताया जा रहा है कि अभी बावड़ी में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। बावड़ी में करीब चार से पांच फीट पानी भरा हुआ है, जिसके कारण पुलिस को लोगों को बाहर निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर निगम ने पानी निकालने के लिए तीन मोटर बुलवाई है।पूरे देश में रामनवमी की धूम है। लेकिन इस बीच इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां रामनवमी के कार्यक्रम के दौरान श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में स्थित बावड़ी की छत धंस गई। जिसमें 30लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए। इस एक्सीडेंट में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन में 18 लोगों की सुरक्षित निकाल लिया गया है।

27

दरअसल, इंदौर पुलिस और रेस्क्यू टीम ने अब तक 11 लोगों के शव निकाल लिए हैं। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे 18 लोगों बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान अस्पताल पहुंचते ही दो लोगों की मौत हो गई।

37

बताया जा रहा है कि अभी बावड़ी में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। बावड़ी में करीब चार से पांच फीट पानी भरा हुआ है, जिसके कारण पुलिस को लोगों को बाहर निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर निगम ने पानी निकालने के लिए तीन मोटर बुलवाई है।

47

बता दें कि बावड़ी में 13 लोगों की मरने की पुष्टि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कर दी है। बाहर निकली इन 11 लाशों में 10 शव तो सिर्फ महिलाओं के बताए जा रहे हैं। 11 डेडबॉडी में से 10 महिलाओं की है। मृतकों में जिनकी पहचान भी कर ली गई है।

57

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बावड़ी की छत धंसने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने रस्सियों की मदद से 19 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया है। बाकी की तलाश जारी है।इस दिल दहला देने वाले हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम ने कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।

67

इस दर्दनाक हादसे पर एकतरफ राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा सीएम ने की है।

77

हादसे के वक्त मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि रामनवमी के मौके पर लोग मंदिर में हवन करने के लिए पहुंचे हुए थे। भीड़ ज्यादा आ चुकी थी। इसी दौरान अचानक से बावड़ी की छत एकदम से धंसकर नीचे चली गई। उसके ऊपर जितने भी लोग खड़े थे, बच्चे-बुजुर्ग से लेकर महिलाएं तक सब उसमें समा गए। घटना से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकारने लगे। आनन फानन में पुलिस को बुलाया गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos