महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से सोशल मीडिया स्टेटस में औरंगजेब के सपोर्ट के बाद हालात बिगड़ गए। हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया।
कोल्हापुर. महाराष्ट्र के कोल्हापुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हालात इतने बिगड़ गए की पुलिस को तगड़ा एक्शन लेना पड़ा। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें कि दूसरे समुदाय के कुछ लोगों की ओर से सोशल मीडिया स्टेटस में औरंगजेब के सपोर्ट में वॉट्सऐप पोस्ट थी। जिसके खिलाफ कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया।
हिंदुत्ववादी संगठनों ने कोल्हापुर किया विरोध प्रदर्शन
दरअसल. औरंगजेब के सपोर्ट वाली पोस्ट के विरोध में बड़ी संख्या में हिंदु संगठन के लोग लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन के सामने जमा हुए थे। वह दूसरे समुदाय के कुछ लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। लेकिन दो समुदायों में तनाव बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी। बाद में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
हिंदुत्ववादी संगठनों ने बुधवार को कोल्हापुर बंद का किया आह्वान
बता दें कि औरंगजेब के सपोर्ट में वॉट्सऐप पोस्ट के विरोध में आज हिंदू संगठनों ने बुधवार को कोल्हापुर बंद करने का आह्वान किया।इस बंद के दौरान कोल्हापुर के तमाम चौंक-चौराहों पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं महाराष्ट्र के गृहविभाग ने पुलिस को आदेश दिया है कि किसी तरह भी हालात नहीं बिगड़ने चाहिए।
कोल्हापुर में इंटरनेट सेवा बंद
वहीं इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के सीएम एक नाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी तरह कोई कानून व्यवस्था हाथ में न ले। शांति बनाए रखें। हालात नियंत्रण में लाए जा रहे हैं। जो इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं पुलिस ने लोगों से कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। इतना नही नहीं हालात को ध्यान में रखते हुए कोल्हापुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।