
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रेनी एयरक्राफ्ट गांव में क्रैश हो गया। इस हदासे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी लगते ही एविएशन इंस्टीट्यूट और स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची है। लोगों को एयरक्राफ्ट से बाहर निकाला गया है। वहीं इसे देखने के लिए भारी संख्या में गांव के लोग मैजूद हैं।
विमान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश
दरअसल, यह बड़ा हादसा गुरूवार दोपहर पुणे जिले के बारामती तालुका के कटफल गांव में हुआ। यहां एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बारामती पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रभाकर मोरे ने बताया कि विमान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हुआ है। हादसे के वक्त विमान में दो लोग सवार थे। जिसमें एक पायलट और एक अन्य युवक। दोनों घायल हो गए हैं,उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
रेडबर्ड इंस्टीट्यूट का यह विमान
मामले की जांच के दौरान इंस्पेक्टर प्रभाकर मोरे ने बताया कि क्रैश हुआ विमान रेडबर्ड इंस्टीट्यूट (रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग ऐकडमी) का था। जिसे ट्रेनी पायलट आसमान में उड़ा रहे थे। लेकिन विमान में कुछ तकनीकी खराबी आई तो खेत में लैंडिग करने की कोशिश की गई। बस इसी लैडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।