
मुंबई. बिल्लियों को परेशान करने से गुस्से में आई एक महिला ने डॉग पर एसिड फेंक दिया। यह मामला जैसे ही पेट लवर्स के सामने आया, हंगामा मच गया। इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। ब्राउनी नाम के एक स्ट्रीट डॉग पर 35 वर्षीय महिला द्वारा कथित तौर पर तेजाब फेंकने के बाद उसकी एक आंख चली गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया। डॉग को एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने बचाया है।
मुंबई में डॉग पर एसिड अटैक, मुंबई शॉकिंग क्राइम
महिला मलाड के मालवणी में अपनी इमारत में बिल्लियों को खाना खिलाती थी। वो इस बात से परेशान थी कि ब्राउनी बिल्लियों को परेशान करता था। हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष की शिकायत के आधार पर मालवणी पुलिस स्टेशन में सबिस्ता अंसारी नाम की इस महिला के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 17 अगस्त की रात हुई घटना हाउसिंग सोसायटी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।(तस्वीर में एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य घायल डॉग ब्राउनी के साथ)
एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने एसिड अटैक से घायल स्ट्रीट डॉग की बचाई जान
ब्राउनी को एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य और उनकी टीम ने बचाया और उनके एनजीओ थैंक यू अर्थ में ले जाया गया। उनकी एनजीओ जरूरतमंद जानवरों का रेस्क्यू करके ट्रीटमेंट कराता है।
जया भट्टाचार्य ने मीडिया से कहा-“हमने इस घटना के बारे में बुधवार देर रात सुना। डॉक्टर और मैंने तुरंत कुत्ते को बचाया और उसे हमारे मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। इसके बाद, हम पुलिस स्टेशन गए, क्योंकि पुलिस ने FIR दर्ज करने के लिए जलने के बारे में डॉक्टर का सर्टिफिकेट मांगा था। जितना हम जानते हैं, ब्राउनी पर हमला करने वाली महिला बिल्ली को खाना खिलाती है। यह चौंकाने वाली बात है कि जो व्यक्ति बिल्लियों को खाना खिलाती है, वह दूसरे जानवर पर हमला करेगी?''
मुंबई में स्ट्रीट डॉग पर एसिड अटैक
जया भट्टाचार्य ने कहा कि हालांकि महिला ने पुलिस के सामने इस बात से इनकार किया, लेकिन उसे कोई पछतावा नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जब वह कुत्ते पर कुछ फेंकती है तो कुत्ता दर्द से घबराकर इधर-उधर भागने लगता है।'
मालवणी पुलिस ने 17 अगस्त को संबिता अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अपनी शिकायत में, एक ऑटो चालक बालासाहेब तुकाराम भगत ने कहा कि ब्राउनी पिछले पांच वर्षों से इमारत के अंदर रह रहा है और निवासी उसे खाना खिलाते थे।
प्लैनेट फॉर प्लांट्स एंड एनिमल्स (पीपीए) इंडिया की संस्थापक साक्षी टेकचंदानी ने इसे एक चौंकाने वाली घटना बताते हुए कहा कि कानून को अपने हाथ में लेना और एक असहाय कुत्ते को गंभीर स्थायी चोटें पहुंचाना पूरी तरह से निंदनीय है।
यह भी पढ़ें
कौन है KBC की हॉट सीट पर बैठा ये 3 फीट का यूथ?
BIG CONTROVERSY:एडल्ट एक्ट्रेस और मॉडल रेशमी नायर ने ये क्या कर दिया?
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।