चिह्न तुम्हारा, बाप हमारा..., चुनाव आयोग ने NCP का चिह्न अजित गुट को दिया तो शरद पवार गुट ने लगाया पोस्टर

Published : Feb 07, 2024, 11:28 AM ISTUpdated : Feb 07, 2024, 11:29 AM IST
Sharad Pawar Faction Posters

सार

एनसीपी (शरद पवार गुट) पार्टी का नाम और चिह्न छिन जाने के बाद एक पोस्टर लगाया है। इसपर लिखा है "चिह्न तुम्हारा, बाप हमारा। जीत तो आज भी हमारी हुई है।"

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो गुटों (शरद पवार गुट और अजीत पवार गुट) के बीच पार्टी पर दावे की लड़ाई चल रही है। इस बीच चुनाव आयोग ने मंगलवार को एनसीपी का चुनाव नाम और चिह्न अजीत पवार गुट को देने का फैसला किया। इसपर शरद पवार गुट की ओर से एक अनोखा पोस्टर लगाया गया है।

एनसीपी (शरद पवार गुट) के युवा विंग के प्रदेश सचिव सरदार गुरज्योत सिंह ने यह पोस्टर लगवाया है। पोस्टर पर शरद पवार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। इसके साथ ही लिखा है "चिह्न तुम्हारा, बाप हमारा। जीत तो आज भी हमारी हुई है।"

शरद पवार को खोना पड़ा अपनी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न

बता दें कि शरद पवार को अपने भतीजे अजित पवार के नेतृत्व में हुए विद्रोह के कारण अपनी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न खोना पड़ा है। चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट के पक्ष में फैसला सुनाया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को फैसला सुनाया कि अजित पवार गुट NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) का नाम और 'घड़ी' चिह्न बरकरार रखेंगे।

अब शरद पवार गुट को अपनी पार्टी के लिए नया नाम और चिह्न तलाश करना है। चुनाव आयोग ने गुट को अपने राजनीतिक दल के लिए एक नाम का दावा करने और बुधवार शाम 4 बजे तक तीन प्राथमिकताएं देना का "एक बार का विकल्प" दिया है। शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि वे अपनी प्राथमिकताएं सौंपेंगी।

यह भी पढ़ें- अजीत पवार गुट ही असली एनसीपी, शरद पवार के गुट को नया नाम और चुनाव चिह्न बाद में होगा अलॉट

शरद पवार गुट से पार्टी के लिए ऐसा नाम दिया जा सकता है जिसमें "राष्ट्रवादी" शब्द हो और जो आम आदमी को आकर्षित करता हो। चश्मा, उगता सूरज और सूरजमुखी कुछ ऐसे चिह्न हैं जिनपर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आरक्षण पर छिड़ी रार, सांसत में शिंदे सरकार, फडणवीस ने इस्तीफा को लेकर कही बड़ी बात

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी