चिह्न तुम्हारा, बाप हमारा..., चुनाव आयोग ने NCP का चिह्न अजित गुट को दिया तो शरद पवार गुट ने लगाया पोस्टर

एनसीपी (शरद पवार गुट) पार्टी का नाम और चिह्न छिन जाने के बाद एक पोस्टर लगाया है। इसपर लिखा है "चिह्न तुम्हारा, बाप हमारा। जीत तो आज भी हमारी हुई है।"

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो गुटों (शरद पवार गुट और अजीत पवार गुट) के बीच पार्टी पर दावे की लड़ाई चल रही है। इस बीच चुनाव आयोग ने मंगलवार को एनसीपी का चुनाव नाम और चिह्न अजीत पवार गुट को देने का फैसला किया। इसपर शरद पवार गुट की ओर से एक अनोखा पोस्टर लगाया गया है।

एनसीपी (शरद पवार गुट) के युवा विंग के प्रदेश सचिव सरदार गुरज्योत सिंह ने यह पोस्टर लगवाया है। पोस्टर पर शरद पवार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। इसके साथ ही लिखा है "चिह्न तुम्हारा, बाप हमारा। जीत तो आज भी हमारी हुई है।"

Latest Videos

शरद पवार को खोना पड़ा अपनी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न

बता दें कि शरद पवार को अपने भतीजे अजित पवार के नेतृत्व में हुए विद्रोह के कारण अपनी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न खोना पड़ा है। चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट के पक्ष में फैसला सुनाया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को फैसला सुनाया कि अजित पवार गुट NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) का नाम और 'घड़ी' चिह्न बरकरार रखेंगे।

अब शरद पवार गुट को अपनी पार्टी के लिए नया नाम और चिह्न तलाश करना है। चुनाव आयोग ने गुट को अपने राजनीतिक दल के लिए एक नाम का दावा करने और बुधवार शाम 4 बजे तक तीन प्राथमिकताएं देना का "एक बार का विकल्प" दिया है। शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि वे अपनी प्राथमिकताएं सौंपेंगी।

यह भी पढ़ें- अजीत पवार गुट ही असली एनसीपी, शरद पवार के गुट को नया नाम और चुनाव चिह्न बाद में होगा अलॉट

शरद पवार गुट से पार्टी के लिए ऐसा नाम दिया जा सकता है जिसमें "राष्ट्रवादी" शब्द हो और जो आम आदमी को आकर्षित करता हो। चश्मा, उगता सूरज और सूरजमुखी कुछ ऐसे चिह्न हैं जिनपर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आरक्षण पर छिड़ी रार, सांसत में शिंदे सरकार, फडणवीस ने इस्तीफा को लेकर कही बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina