विवादित बयानों से मुश्किल में फंसे रणवीर इलाहाबादिया, केस दर्ज, फडणवीस ने कही ये बात

Vivek Kumar   | ANI
Published : Feb 10, 2025, 03:02 PM IST
Ranveer Allahabadia

सार

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया पर स्टैंड-अप कॉमेडी शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

YouTuber Ranveer Allahabadia in Trouble: कॉमेडियन समय रैना के स्टैंड-अप कॉमेडी शो- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक बातें करने के चलते यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ केस दर्ज कराई गई है। उनपर शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। उनके खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है।

इलाहाबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों को भी आरोपी बनाया गया है। इलाहाबादिया अपने BeerBiceps चैनल के लिए प्रसिद्ध हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी दी है कि इलाहाबादिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

देवेंद्र फडणवीस बोले-कार्रवाई होगी

फडणवीस ने कहा, "मुझे भी इसकी जानकारी मिली है। मैं अभी तक उस बयान को खुद नहीं देखा है। बहुत भद्दे तरीके से कुछ चीजों को कहा गया है। ऐसा मुझे भी पता चला है। यह बिल्कुल गलत है। फ्रीडम ऑफ स्पीच सभी को है, लेकिन हमारी स्वतंत्रता वहां समाप्त हो जाती है जब हम किसी और की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण करते हैं। इस प्रकार का अतिक्रमण ठीक नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि अभिव्यक्ति की भी कोई मर्यादाएं हैं। हमारे समाज में हमने अश्लीलता के भी कुछ नियम तैयार किए हैं। अगर उनको कोई पार करता है तो बहुत गलत बात है। अगर ऐसी कोई बात होती है तो उसपर कार्रवाई होगी।"

बता दें कि यूट्यूब पर इलाहाबादिया के 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने शो के दौरान एक प्रतिभागी से आपत्तिजनक बात पूछी थी। उनकी बातों ने पैनल के साथी जजों- समय, कॉमेडियन आशीष चंचलानी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखीजा और कई अन्य को चौंका दिया था। वे कुछ हद तक अवाक रह गए थे।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी