ओपनिंग के लिए उतरा, सीने में उठा तेज दर्द..और क्रिकेटर ने मैदान में ही तोड़ा दम

Published : Nov 29, 2024, 10:57 AM ISTUpdated : Nov 29, 2024, 11:13 AM IST
Cricketer death in ground

सार

पुणे में क्रिकेट मैच के दौरान 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज इमरान पटेल का निधन। सीने में दर्द की शिकायत के बाद मैदान पर ही गिर पड़े। हार्ट अटैक बताया जा रहा है मौत का कारण।

पुणे/नई दिल्ली। पुणे में मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से क्रिकेटर ने बीच मैदान ही दम तोड़ दिया। इस क्रिकेटर की मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, 35 साल के सलामी बल्लेबाज इमरान पटेल को बुधवार रात को एक मैच के दौरान अचानक सीने में तेज दर्द उठा। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इमरान पटेल की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। कई लोग इस बात से हैरान हैं कि इमरान की सेहत बहुत अच्छी थी। वो शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट थे, बावजूद इसके उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

कुछ ओवर खेलने के बाद इमरान ने की सीने में दर्द की शिकायत

पुणे के गरवारे स्टेडियम की पिच पर इमरान पटेल लीग मैच के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे थे। कुछ ओवर खेलने के बाद उन्होंने अंपायरों से बाएं हाथ और सीने में तेज दर्द की शिकायत की। बातचीत के बाद जब वे पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तभी बेहोश होकर गिर गए। जैसे ही इमरान बेहोश हुए, मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मैच का लाइव प्रसारण होने की वजह से पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। 

अपने पीछे पत्नी और 3 बेटियों को छोड़ गए इमरान पटेल

एक अन्य क्रिकेटर नसीर खान के मुताबिक, इमरान पटेल की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी। उनकी फिजिकल कंडीशन बहुत अच्छी थी। वो एक ऑलराउंडर थे, जिन्हें क्रिकेट से बेहद लगाव था। हम सब अब भी सदमे में हैं। पटेल अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं, जिनमें सबसे छोटी बेटी अभी 4 महीने की है। इमरान पटेल एक क्रिकेट टीम के मालिक थे, उनका रियल एस्टेट का कारोबार था और वो जूस की दुकान भी चलाते थे।

सितंबर में एक और क्रिकेटर हबीब को भी आया था अटैक

इमरान की उनकी मौत क्रिकेटर हबीब शेख की मौत से काफी मिलती-जुलती थी, जिनकी मौत भी 7 सितंबर को पुणे में मैच खेलते समय हुई थी। हबीब डाइबिटीज के मरीज थे। बता दें कि एक्सपर्ट ज्यादा एक्सरसाइज को भी हार्ट अटैक की वजह मानते हैं। ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जब ओवर वर्कआउट के चलते जिम में लोगों को कार्डियक अरेस्ट हुआ।

ये भी देखें: 

हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण: शरीर के इन हिस्सों में दर्द को न करें नजरअंदाज़

 

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी