ओपनिंग के लिए उतरा, सीने में उठा तेज दर्द..और क्रिकेटर ने मैदान में ही तोड़ा दम

पुणे में क्रिकेट मैच के दौरान 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज इमरान पटेल का निधन। सीने में दर्द की शिकायत के बाद मैदान पर ही गिर पड़े। हार्ट अटैक बताया जा रहा है मौत का कारण।

पुणे/नई दिल्ली। पुणे में मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से क्रिकेटर ने बीच मैदान ही दम तोड़ दिया। इस क्रिकेटर की मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, 35 साल के सलामी बल्लेबाज इमरान पटेल को बुधवार रात को एक मैच के दौरान अचानक सीने में तेज दर्द उठा। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इमरान पटेल की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। कई लोग इस बात से हैरान हैं कि इमरान की सेहत बहुत अच्छी थी। वो शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट थे, बावजूद इसके उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

कुछ ओवर खेलने के बाद इमरान ने की सीने में दर्द की शिकायत

पुणे के गरवारे स्टेडियम की पिच पर इमरान पटेल लीग मैच के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे थे। कुछ ओवर खेलने के बाद उन्होंने अंपायरों से बाएं हाथ और सीने में तेज दर्द की शिकायत की। बातचीत के बाद जब वे पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तभी बेहोश होकर गिर गए। जैसे ही इमरान बेहोश हुए, मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मैच का लाइव प्रसारण होने की वजह से पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। 

Latest Videos

अपने पीछे पत्नी और 3 बेटियों को छोड़ गए इमरान पटेल

एक अन्य क्रिकेटर नसीर खान के मुताबिक, इमरान पटेल की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी। उनकी फिजिकल कंडीशन बहुत अच्छी थी। वो एक ऑलराउंडर थे, जिन्हें क्रिकेट से बेहद लगाव था। हम सब अब भी सदमे में हैं। पटेल अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं, जिनमें सबसे छोटी बेटी अभी 4 महीने की है। इमरान पटेल एक क्रिकेट टीम के मालिक थे, उनका रियल एस्टेट का कारोबार था और वो जूस की दुकान भी चलाते थे।

सितंबर में एक और क्रिकेटर हबीब को भी आया था अटैक

इमरान की उनकी मौत क्रिकेटर हबीब शेख की मौत से काफी मिलती-जुलती थी, जिनकी मौत भी 7 सितंबर को पुणे में मैच खेलते समय हुई थी। हबीब डाइबिटीज के मरीज थे। बता दें कि एक्सपर्ट ज्यादा एक्सरसाइज को भी हार्ट अटैक की वजह मानते हैं। ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जब ओवर वर्कआउट के चलते जिम में लोगों को कार्डियक अरेस्ट हुआ।

ये भी देखें: 

हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण: शरीर के इन हिस्सों में दर्द को न करें नजरअंदाज़

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board