महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार। दिल्ली में अमित शाह के घर पर महायुति के तीनों नेता फडणवीस, शिंदे और पवार की बैठक हुई। लेकिन अब तक नए सीएम का ऐलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि अब मुंबई में होनेवाली एक और बैठक में नाम तय हो सकता है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। गुरुवार 28 नवंबर की रात दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के घर पर चली 3 घंटे की बैठक के बाद भी अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा। बैठक में महायुति के तीनों बड़े नेता देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल थे। बैठक में इन तीनों के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, NCP सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे।
इस बैठक के बाद महायुति के तीनों नेता गुरुवार देर रात ही मुंबई लौट गए। सूत्रों के मुताबिक, अब तीनों नेता मुंबई में एक अलग बैठक करेंगे, जिसमें सीएम के नाम पर फैसला हो सकता है। बता दें कि इससे पहले एकनाथ शिंदे ने साफ कहा था कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। लाडला भाई मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है। माना जा रहा है कि मुंबई में होनेवाली दूसरी बैठक के बाद 2 से 5 दिसंबर के बीच शपथ ग्रहण हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार से कैबिनेट बंटवारे को लेकर भी चर्चा की। खबर है कि विधायकों की संख्या बल के हिसाब से बीजेपी 20 मंत्री बना सकती है। वहीं, इसी आधार पर अजित पवार की NCP से ज्यादा मंत्री पद शिंदे की शिवसेना को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। वहीं, उसके बाद शिंदे की शिवसेना और फिर अजित पवार की एनसीपी की सीटें हैं।
महायुति को 288 में से 233 सीटें मिलीं
23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, जिसमें महायुति गठबंधन को कुल 288 सीटों में से 233 पर जीत मिली। हालांकि, इस एकतरफा जीत को 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी महाराष्ट्र के नए सीएम के नाम पर मुहर नहीं लगी है। महाराष्ट्र में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई है। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 जबकि अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं।
ये भी देखें:
महाराष्ट्र में नई सरकार: बीजेपी के पास होगी आधी कैबिनेट बर्थ, यह है फार्मूला
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं