दुबई और अबू धाबी से यात्रा करने वाले दो-दो यात्रियों, बहरीन, दोहा, रियाद, मस्कट, बैंकॉक और सिंगापुर से एक-एक यात्रा करने वाले 10 भारतीय नागरिकों को भी रोककर तलाशी ली गई।
Diamonds found in Noodles: मुंबई हवाई अड्डे पर नूडल्स के पैकेट में करोड़ों के हीरे मिले हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सोना को जब्त कर लिया है। एयरपोर्ट पर कस्टम ने नूडल्स के अलावा पैसेंजर्स के शरीर के अंगों व लगेज में छुपाया गया सोना जब्त किया है। इन सबकी कीमत करीब 6.46 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। सोना लेकर आ रहे चार लोगों को भी अरेस्ट किया गया है। यह सोना बैंकॉक को मुंबई से लाया जा रहा था।
कैसे हुई हीरे व सोने की बरामदगी?
कस्टम ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर मुंबई से बैंकॉक जा रहे एक भारतीय नागरिक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। पैसेंजर के ट्रॉली बैग के अंदर नूडल्स के पैकेट मिले। इसकी जांच की गई तो पता चला कि नूडल्स में हीरे छुपाकर तस्करी कर बैंकॉक ले जाया जा रहा था। कस्टम अधिकारियों ने सिक्योरिटी की मदद से तत्काल उसे अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए हीरे की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक है।
6 किलो सोना लेकर जा रहे थे विदेश
इसी तरह कोलंबो से मुंबई आई एक विदेशी नागरिक को कस्टम ने रोका। विदेशी नागरिक के अंडरगारमेंट्स में सोने की ईंटे और कटा हुआ सोना का टुकड़ा मिला। कस्टम ने इनका वजन कराया तो यह करीब 321 ग्राम निकला। इसके अलावा, दुबई और अबू धाबी से यात्रा करने वाले दो-दो यात्रियों, बहरीन, दोहा, रियाद, मस्कट, बैंकॉक और सिंगापुर से एक-एक यात्रा करने वाले 10 भारतीय नागरिकों को भी रोककर तलाशी ली गई। इन लोगों के पास से भी कस्टम ने 6.199 किलोग्राम सोना बरामद किया है। यह लोग तस्करी कर सोना लेकर जा रहे थे। इस सोना की कीमत 4.04 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह लोग अपने शरीर के अंदर विभिन्न अंगों में यह सोना छुपाकर ले जा रहे थे। इनमें से तीन लोगों को कस्टम ने अरेस्ट भी किया है।
यह भी पढ़ें: