विनोद तावड़े के कमरे में मिले रुपये और कागजात जब्त, ECI ने दर्ज कराया एफआईआर

Published : Nov 19, 2024, 04:38 PM ISTUpdated : Nov 19, 2024, 10:34 PM IST
Vinod Tawde

सार

महाराष्ट्र चुनाव से पहले नालासोपारा के एक होटल में चुनाव आयोग ने छापा मारा और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के कमरे से रुपये और कागजात जब्त किए। तावड़े और बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप है।

ECI action in cash for vote: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के पहले चुनाव आयोग ने एक होटल में पहुंचकर कथित तौर पर बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के कमरे से रुपये और कागजात जब्त कर लिया है। आयोग की ओर से विनोद तावड़े और बीजेपी कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराया गया है। दोनों नेताओं के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा एक होटल में पहुंचकर वहां मौजूद बीजेपी महासचिव नेता विनोद तावड़े पर पांच करोड़ रुपये वोटर्स में बांटने का आरोप लगाया था। रुपयों और एक डायरी का भी वीडियो बीवीए ने जारी किया था। नालासोपारा में हुए इस हंगामा के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेता बड़ी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं।

क्या कहा चुनाव आयोग ने?

चुनाव आयोग ने मुंबई के विरार स्थित एक होटल से विनोद तावड़े के कमरे से 9 लाख रुपये और कागजात बरामद की है। इस बरामदगी और सीजर का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, आयोग ने सिर्फ इतना कहा कि कुछ सीज किया गया है। लेकिन डिटेल जानकारी नहीं दी। उधर, विपक्ष के आरोपों के बाद आयोग के अफसरों ने विनोद तावड़े और नालासोपारा के बीजेपी कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

बहुजन विकास अघाडी के आरोप के बाद दोनों दल आमने-सामने

बहुजन विकास अघाड़ी, हितेंद्र ठाकुर की पार्टी है। इसके प्रत्याशी क्षितिज ठाकुर नालासोपारा से चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार को ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक होटल पहुंचे जहां बीजेपी के कद्दावर नेता विनोद तावड़े और बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक अपने कार्यकर्ताओं के साथ थे। बीवीए ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कद्दावर नेता विनोद तावड़े वोटर्स को पैसे बांटकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहे। तावड़े मंगलवार को 5 करोड़ रुपए लेकर विरार इलाके की एक होटल पहुंचे थे। उनके साथ नालासोपारा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजन नाइक और दूसरे कार्यकर्ता भी थे। यहां मीटिंग कर पैसे बांटे। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के आमने सामने होने के बाद जमकर होटल में हंगामा हुआ। स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस पहुंची। काफी देर तक समझाती रही….पढ़िए पूरी खबर…

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी