
Cash for Vote in Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के पहले बड़ा बवाल मचा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने बीजेपी पर वोटों के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है। बीवीए ने आरोप लगाया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े वोटर्स को पैसे बांट रहे हैं। एक होटल में वह पैसे बांट रहे थे। पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बीवीए कार्यकर्ता नोट लिए दिखायी दे रहे हैं और एक युवक हाथ में डायरी लिए दिख रहा है जिसमें पैसों का लेखा-जोखा है।
बहुजन विकास अघाड़ी, हितेंद्र ठाकुर की पार्टी है। इसके प्रत्याशी क्षितिज ठाकुर नालासोपारा से चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार को ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक होटल पहुंचे जहां बीजेपी के कद्दावर नेता विनोद तावड़े और बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक अपने कार्यकर्ताओं के साथ थे। बीवीए ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कद्दावर नेता विनोद तावड़े वोटर्स को पैसे बांटकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहे। तावड़े मंगलवार को 5 करोड़ रुपए लेकर विरार इलाके की एक होटल पहुंचे थे। उनके साथ नालासोपारा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजन नाइक और दूसरे कार्यकर्ता भी थे। यहां मीटिंग कर पैसे बांटे।
दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के आमने सामने होने के बाद जमकर होटल में हंगामा हुआ। स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस पहुंची। काफी देर तक समझाती रही। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा।
बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ वह मीटिंग कर रहे थे। वह कार्यकर्ताओं को वोटिंग के दिन आचार संहिता का पालन करने की बात सीखाने गया था। लेकिन सामने वाली पार्टी को लगा कि वह पैसे बांटने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और पुलिस जांच कर ले। चालीस साल से बीजेपी में हूं। चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
मणिपुर में बेरहमी की हद: मासूम की सिरकटी लाश मिली, नानी का शव नदी में मिला
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।