कौन हैं नवनीत राणा जिन पर भीड़ ने बोला हमला, लगाए अल्ला हू अकबर के नारे

Published : Nov 17, 2024, 09:41 PM IST
Navneet rana

सार

महाराष्ट्र में बीजेपी नेता नवनीत राणा पर उग्र भीड़ ने हमला किया। दरियापुर में चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की और राणा को धमकाया।

मुंबई। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद रह चुकीं नवनीत राणा पर उग्र भीड़ ने हमला किया। घटना 16 नवंबर की रात 10 बजे उस वक्त हुई, जब राणा दरियापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लर गांव में बीजेपी प्रत्याशी रमेश बुंदिले के लिए वोट मांगने पहुंची थीं। भीड़ ने अल्ला-हू-अकबर के नारे लगाते हुए जमकर तोड़फोड़ और हंगामा मचाया। इस मामले में पुलिस ने 45 लोगों के खिलाफ दंगा, हत्या की कोशिश और SC-CT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

भाषण के दौरान कुछ लोगों ने किए अभद्र इशारे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खल्लर गांव में भाषण के दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने अभद्र इशारे किए। नवनीत राणा के मुताबिक, अपने भाषण के बाद मैं वहां मौजूद कुछ दिव्यांग लोगों से मिलने के लिए जब मंच से नीचे आई तभी वहां भीड़ में मौजूद लोगों ने धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए। मैंने उन्हें शांत रहने को कहा तो उन्होंने मुझ पर हमला करने का प्रयास किया और धमकियां भी दीं।

मुझ पर थूका, जो सुरक्षाकर्मी की वर्दी पर गिरा

नवनीत राणा के मुताबिक, इतना ही नहीं मुझ पर थूका गया, जो वहां मौजूद एक सिक्योरिटी की वर्दी पर गिरा। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मेरी जान बचाई। मैंने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अमरावती का हिंदू समुदाय इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। बता दें कि इसी साल अक्टूबर में नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी भी मिल चुकी है। धमकी भरे पत्र में ये भी कहा गया था कि उनके घर के सामने ही गाय काटी जाएगी।

नवनीत राणा के पति के लिए भी अभद्र बातें

धमकी देने वाले ने अपना नाम आमिर बताते हुए उनसे 10 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी थी। आमिर ने धमकी भरी चिट्टी में नवनीत राणा के पति रवि राणा के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। आमिर ने लिखा था- मैं हैदराबाद से हूं और किसी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखता।

कौन हैं नवनीत राणा?

39 साल की नवनीत कौर मॉडल और एक्ट्रेस रही हैं। 2001 में उन्होंने अल्ताफ राजा के म्यूजिक एलबम 'दिल का हाल सुने दिलवाला' से डेब्यू किया। उन्होंने कई वीडियो एलबम में काम किया है, जिनमें बनकी नार, पहाड़ी फ्यूजन, हिमाचल दी सैर, हाई रेटेड नखरे आदि हैं। नवनीत ने 2004 में तेलुगु फिल्म सीनु वासंती लक्ष्मी से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कन्नड़, तमिल, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में काम किया। उन्होंने हिंदी मूवी चेतना में भी काम किया है। रवि राणा से शादी के बाद उनका नाम नवनीत राणा हो गया।

ये भी देखें : 

फिसड्डी साबित हुए BJP के फर्स्ट टाइमर, माधवी-नवनीत राणा भी चुनाव हारीं

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत