मुंबई में ऑटो सफर, अचानक घुसा 'पुलिसवाला', मांगे 50000 Rs. और इसके बाद...

मुंबई में एक युवती से ऑटो में एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर 50,000 रुपये मांगे। युवती ने ई-सिगरेट के आरोप में पैसे मांगने का आरोप लगाया और घटना का वीडियो शेयर किया।

मुंबई में एक युवती के साथ ऑटो में सफर करते समय एक युवक ऑटो में घुस आया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर 50,000 रुपये की मांग की। युवती का कहना है कि युवक ने उस पर ई-सिगरेट इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर पैसे ऐंठने की कोशिश की।

यह घटना मुंबई के पोवई इलाके की है। युवती के अनुसार, सादे कपड़ों में एक व्यक्ति ने उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी और 50,000 रुपये न देने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। युवती ने घटना का वीडियो भी शेयर किया है।

Latest Videos

जब युवती को ठगी का अंदेशा हुआ, तो उसने अपने मोबाइल से घटना रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वीडियो में युवती कह रही है, "मैं अभी एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) रोड पर हूँ, यह शख्स मेरा पीछा कर मेरे ऑटो में घुस आया है। वह मुझे जबरदस्ती पोवई चौकी ले जाने की कोशिश कर रहा है।" वीडियो में सफेद शर्ट और पैंट पहने एक व्यक्ति ऑटो के पीछे युवती के बगल में बैठा दिखाई दे रहा है।

जैसे ही युवक को कैमरे का एहसास हुआ, उसने अपने चेहरे को हाथों से ढकने की कोशिश की। युवती ने कहा कि बिना किसी महिला पुलिस अधिकारी के आप मुझे कहीं नहीं ले जा सकते। वीडियो में दिख रहा है कि जब युवक को अपनी फँसी हुई स्थिति का एहसास हुआ, तो वह तुरंत ऑटो से कूदकर भाग गया।

युवती ने यह भी बताया कि युवक ने अपना कोई पहचान पत्र नहीं दिखाया। खबरों के अनुसार, युवती कॉलेज से घर लौट रही थी। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, युवती की बहादुरी की सभी ने तारीफ की और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC