बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: शूटर्स ने यूट्यूब से सीखी फायरिंग, बिना हथियार की रेकी

Published : Oct 16, 2024, 08:21 AM ISTUpdated : Oct 16, 2024, 08:24 AM IST
Salman Khan Baba Siddique

सार

मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश 3 महीने पहले पुणे में रची गई थी। शूटर्स ने यूट्यूब से गोली चलाने की प्रैक्टिस की थी। इतना ही नहीं, हत्यारों ने बिना हथियार कई बार बाबा सिद्दीकी के घर की रेकी की थी।

मुंबई। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। इसके मुताबिक, हत्या की पूरी साजिश 3 महीने पहले पुणे में रची गई। यहां तक कि बाबा सिद्दीकी को रास्ते से हटाने के लिए आरोपियों ने कई बार बिना किसी हथियार के उनके घर की रेकी भी की। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि हत्या में शामिल दो शूटर्स गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप ने गोली चलाने की प्रैक्टिस यूट्यूब पर वीडियो देखकर की थी।

बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर मारी गोलियां

बता दें कि 12 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 9 बजे NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वो बेटे जीशान के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। शूटर्स ने उन पर 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें से तीन गोलियां पेट और छाती में लगीं। उन्हें फौरन लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। उसकी तरफ से ट्वीट कर कहा गया- जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। बता दें कि इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को पकड़ा है। इनके नाम गुरमैल सिंह, धर्मराज कश्यप, प्रवीण लोनकर और हरीश कुमार निषाद हैं। इस केस के 3 आरोपी अब भी फरार हैं। वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें घटना के वक्त मौजूद कई चश्मदीद भी शामिल हैं।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे क्या हो सकती है वजह?

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की सबसे बड़ी वजह ये हो सकती है कि वो देश का सबसे बड़ा डॉन बनना चाहता है। उत्तर भारत के कई राज्यों में उसके गैंग के लोग एक्टिव हैं, जो बड़े कारोबारियों से लाखों-करोड़ों रुपए की रंगदारी वसूलते हैं। जो पैसे नहीं देते, उन पर जानलेवा हमला किया जाता है ताकि अगले में दहशत हो। उत्तर भारत के बाद ये गैंग अब मुंबई में भी अपनी धाक जमाना चाहता है।

दाऊद इब्राहिम से बड़ा डॉन बनने की ख्वाहिश

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी बड़ा बनना चाहता है। यही वजह है कि वो एक के बाद एक कई बड़ी हस्तियों की हत्या कर चुका है। उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अलावा करणी सेना के सुखदेव गोगामेडी और फिर बाबा सिद्दीकी का मर्डर करके अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। इसके साथ ही वो सलमान खान को न सिर्फ कई बार धमकी दे चुका, बल्कि एक बार तो उनके घर के सामने फायरिंग भी करवा चुका है।

ये भी देखें: 

क्यों Baba Siddique के 1 इशारे पर दौड़ता था बॉलीवुड, कैसे फिल्म STAR में बनी पैठ

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी