बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: एक और गिरफ्तार, यूपी का है आरोपी

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले हरीश कुमार बालक राम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश इसी के नेतृत्व में रची गई थी और इसी ने हत्यारों को पैसे दिए थे।

महाराष्ट्र की राजनीति और बॉलीवुड फिल्म जगत में पिछले साढ़े चार दशक से सक्रिय रहे नेता की पिछले दिनों दर्दनाक हत्या कर दी गई थी। इसी साल फरवरी में 48 साल के लंबे कांग्रेस के साथ अपने संबंधों को त्याग कर बाबा सिद्दीकी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे।

Latest Videos

1999, 2004, 2009 में बांद्रा वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीत हासिल करने वाले नेता। महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और श्रम विभागों का कार्यभार संभाल चुके पूर्व मंत्री। बांद्रा में बॉलीवुड सितारों और उद्योगपतियों के बीच काफी प्रभावशाली नेता।

2013 में शाहरुख और सलमान खान के बीच हुए प्रसिद्ध विवाद को एक इफ्तार पार्टी में बाबा सिद्दीकी ने फूल की तरह सुलझा दिया था, यह भी एक इतिहास है। बॉलीवुड के साथ सिद्दीकी के इतने ही गहरे रिश्ते थे। अल्पसंख्यक वर्गों की आवाज भी सिद्दीकी ने महाराष्ट्र की राजनीति में बुलंद की।

आखिरकार, वैचारिक मतभेदों के चलते किशोरावस्था से चले आ रहे कांग्रेस के साथ संबंधों को त्याग कर सिद्दीकी अलग हो गए, जिससे कांग्रेस के बांद्रा क्षेत्र में वर्चस्व को भी झटका लगा था। एनसीपी को तोड़कर एनडीए सरकार में शामिल हुए अजित पवार गुट के साथ काम करने का सिद्दीकी का फैसला था। मराठा राजनीति के एक दिग्गज की तीन लोगों के समूह ने गोली मारकर हत्या कर दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस