3 महीने की बच्ची को पिता ने जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला-जानें क्यों बना शैतान

Published : Feb 17, 2025, 11:20 AM IST
3 महीने की बच्ची को पिता ने जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला-जानें क्यों बना शैतान

सार

बेरोजगार पिता और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। शनिवार दोपहर बाद भी दोनों के बीच ऐसा ही एक झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर 33 वर्षीय पिता ने अपनी बेटी को पत्नी के हाथों से छीनकर ज़मीन पर पटक दिया।

कुर्ला: पत्नी से झगड़े के दौरान एक युवक ने अपनी तीन महीने की बच्ची को ज़मीन पर पटक कर मार डाला। नवजात शिशु की माँ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना महाराष्ट्र के कुर्ला में हुई। परवेज सिद्दीकी नाम के 33 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी को ज़मीन पर पटक कर मार डाला। वह कुर्ला के विनोबा भावे नगर का रहने वाला है।

बेरोजगार परवेज और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। शनिवार दोपहर बाद भी दोनों के बीच ऐसा ही एक झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर 33 वर्षीय परवेज ने अपनी बेटी को पत्नी के हाथों से छीनकर ज़मीन पर पटक दिया। आफिया नाम की इस बच्ची की मौत हो गई। यह घटना एक ऐसे परिवार में हुई जहाँ माता-पिता, दो छोटे भाई, पत्नी और तीन बेटियाँ रहती हैं। 33 वर्षीय परवेज की दो और बेटियाँ हैं जिनकी उम्र पाँच और दो साल है।

परवेज के दोनों छोटे भाई एक दवा कंपनी में काम करते हैं। परवेज का परिवार उनकी कमाई पर निर्भर था। घटना के समय परवेज के माता-पिता घर के हॉल में थे और उसकी पत्नी बड़ी बेटियों के साथ बेडरूम में थी। जब बड़ी बेटियों ने खाना खाने से मना किया तो पत्नी ने उन्हें डाँटा, जिससे गुस्से में आकर परवेज ने अपनी छोटी बेटी पर हमला कर दिया।

उसने तीन महीने की बच्ची को अपने माता-पिता के सामने हॉल के फर्श पर पटक दिया। इसके बाद वह घर से भाग गया। परिवार के लोग बच्ची को अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इसके बाद परवेज की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी