कोविड पेशेंट्स के बॉडी बैग खरीद में भ्रष्टाचार: मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर और दो अधिकारियों के खिलाफ EOW ने किया एफआईआर

शिवसेना की नेता पर अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में केस दर्ज कराया था।

FIR on Mumbai Ex Mayor: मुंबई में कोविड विक्टिम्स के लिए बॉडी बैग खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शहर की पूर्व मेयर शिवसेना उद्धव गुट की नेता किशोरी पेडनेकर और दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। शिवसेना की नेता पर अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में केस दर्ज कराया था।

कौन हैं किशोरी पेडनेकर?

Latest Videos

किशोरी पेडनेकर, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता हैं। वह नवम्बर 2019 से मार्च 2022 तक बीएमसी की मेयर रह चुकी हैं। उनके मेयर रहते मुंबई बीएमसी ने कोविड पीड़ितों के लिए बॉडी बैग खरीदी की थी। इस खरीदी को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

क्या कहा मुंबई पुलिस ने पूर्व मेयर पर एफआईआर के संबंध में

मुंबई पुलिस ने बताया कि पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की है।

शिकायतकर्ता किरीट सोमैया ने क्या कहा?

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि कोविड काल में बीएमसी में बड़ा घोटाला करते हुए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है। उन्होंने इस घोटाले के संबंध में सरकार से भी शिकायत की है। सोमैया ने बताया कि उन्होंने इस साल जुलाई में बॉडी बैग घोटाले के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रत्येक 1,500 रुपये के बॉडी बैग को 6,700 रुपये में खरीदा गया था। सोमैया ने आरोप लगाया कि इस खरीदी में कथित तौर पर करोड़ों रुपये के फंड की हेराफेरी की गई है। शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने किशोरी पेडनेकर और सहायक नगर आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इससे पहले ईडी ने भी इस संबंध में छापेमारी की थी।

यह भी पढ़ें:

सिम्बॉयसिस कॉलेज के प्रोफेसर अरेस्ट: हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित कमेंट के बाद मच गया था बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम