NCC की होश उड़ाने वाली ट्रेनिंग: सीनियर ने कीचड़ में कैडेट्स को औंधा लेटाकर दनादन मारे डंडे,Viral Video

Published : Aug 04, 2023, 07:20 AM ISTUpdated : Aug 04, 2023, 10:18 AM IST
Viral video Thane

सार

यह वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे का बताया जाता है, जिसमें NCC का एक सीनियर मेंबर्स को लाठी से बुरी तरह पीट रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पीटने वाले शख्स के प्रति कार्रवाई की बात कही गई है।

ठाणे. यह वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे का बताया जाता है, जिसमें NCC का एक सीनियर मेंबर्स को लाठी से बुरी तरह पीट रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पीटने वाले शख्स के प्रति कार्रवाई की बात कही गई है।

महाराष्ट्र के ठाणे में NCC कैडेट्स को कीचड़ में लेटाकर लाठी से पीटने का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति एनसीसी कैडेट्स को कीचड़ में लेटाकर लाठी मार रहा है। एनसीसी कैडेट्स कीचड़ भरी मिट्टी में चारों तरफ बैठे हैं। उनके चेहरे नीचे हैं, जबकि हाथ उनकी पीठ के पीछे हैं। इस घटनाक्रम के दौरान और भी सीनियर छाता लिए खड़े देखे जा सकते हैं।

नेशनल कैडेट कोर (NCC) के कैडेट्स को उनके कथित सीनियर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही छात्रों और अभिभावकों में सदमा और आक्रोश फैल गया है।

बताया जाता है कि ये वीडियो ठाणे के जोशी बेडेकर कॉलेज के परिसर में शूट किया गया है। वीडियो को कथित तौर पर किसी अन्य छात्र ने खिड़की के पीछे से शूट किया है।

एनसीसी ट्रेनिंग सेशल के दौरान कैडेट्स को सेना और नौसेना में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के समान ही तैयारियां करनी पड़ती हैं। गलतियों पर उन्हें कठोर सजा मिलती है। माना जा रहा है कि प्रशिक्षण के दौरान कथित गलती या त्रुटि के लिए सीनियर ने कैडेट्स की पिटाई की।

 

ठाणे के NCC कैडेट्स की पिटाई का वीडियो वायरल

जोशी बेडेकर कॉलेज की प्रिंसिपल सुचित्रा नाइक ने मीडिया के सवाल पर स्पष्ट किया कि वीडियो में छात्रों को पीटते हुए देखा गया व्यक्ति उनका ही कोई सीनियर होगा, क्योंकि एनसीसी के हेड सीनियर स्टूडेंट्स ही हैं, कोई टीचर नहीं। हालांकि पिटाई कर रहे शख्स के बारे में प्रिंसिपल नाइक ने कहा कि उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नाइक ने पीटे गए कैडेट्स से न डरने का आग्रह किया और आगे आकर उनसे मिलने को कहा है।

यह भी पढ़ें

Hijab Controversy: मुंबई के एक कॉलेज में हिजाब-बुर्का बैन, सिर्फ 8 अगस्त तक छूट, क्यों बनानी पड़ी ये पॉलिसी?

78 साल के मिजोरम निवासी लालरिंगथारा ने लिया 9th में एडमिशन, बस्ता टांगकर रोज 3KM पैदल स्कूल जाते हैं

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी