सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक से आए थे शार्प शूटर, घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग तो नहीं

सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह दो बाइकसवारों ने ताबड़तो़ड़ फायरिंग की और फरार हो गए। घटना के बाद से सलमान के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान अभिनेता सलमान के घर के बाहर रविवार की सुबह बाइकसवार दो बदमाशों ने फायरिंग की। घर के ठीक सामने कई राउंड फायर करने के बाद शूटर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शूटर्स की तलाश में पुलिस जुट गई है।  

सुबह करीब 5 बजे बाइक से आए थे बदमाश
सलमान खान के घर बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार को सुबह करीब 5 बजे फायरिंग से सनसनी फैल गई। शूटरों एक-दो नहीं बल्कि ताबड़तोड़ चार राउंड फायर किए। सुबह का समय होने के कारण घर के बाहर की सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, फिर भी कुछ लोग आ जा रहे थे लेकिन अचानक फायरिंग से वे घबरा गए। सूचना पर सलमान के घर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और मौका मुआयना किया।

Latest Videos

पढ़ें OTT के 6 सबसे महंगे स्टार, सलमान खान नहीं, इन्हें मिली सबसे ज्यादा फीस

घर के बाहर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम
सलमान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद पहुंची मुंबई क्राइम ने जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच घर के गेट और आसपास इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज से बाइक का नंबर और शातिरों के हुलिए की पहचान होने से शूटरों को तलाश करने में आसानी होगी। पुलिस की टीम भी घर के आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है। 

सलमान को दो बार मिल चुकी धमकी 
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सलमान को जून 2022 और मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से हत्या करने की धमकी मिली है। इसके बाद से महाराष्ट्र सरकार ने सलमान को Y+ सुरक्षा दे रखी है। सलमान की सुरक्षा में 11 सरकारी गार्ड्स तैनात किए गए हैं। इनमें एक- दो स्पेशल कमांडो भी शामिल हैं। सलमान के पिता सलीम खान को भी धमकी भरा लेटर मिल चुका है। लेटर में लिखा था कि सलमान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts