बिश्नोई के भाई ने दी सलमान को धमकी, कहा- जिंदा रहना है तो मांगो माफी या फिर...

Published : Nov 05, 2024, 10:30 AM ISTUpdated : Nov 05, 2024, 11:07 AM IST
salman khan show bigg boss 18

सार

सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया और माफी या 5 करोड़ रुपये की मांग की है।

मुंबई। फिल्म स्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस को मंगलवार को यह धमकी मिली। धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया। कहा कि वह बिश्नोई गिरोह के लिए काम करता है।

धमकी में कहा गया, "अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।"

पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को मिली है कई धमकी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।

दिहाड़ी मजदूर ने दी थी सलमान खान को धमकी

पिछले दिनों दिहाड़ी मजदूर मोहम्मद तैयब अली ने सलमान खान और एनसीपी (अजीत पवार) नेता रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी। उसे मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था। तैयब 400-500 रुपए रोज पर बढ़ई का काम करता है।

लॉरेंस बिश्नोई ने दी है सलमान खान को धमकी

सलमान खान काला हिरण के शिकार के मामले में आरोपी थे। उनके खिलाफ कोर्ट में लंबे समय तक केस चला। हिरण के शिकार लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी दी थी। बिश्नोई गिरोह के अपराधियों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी। पिछले दिनों NCP (अजीत पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। वह सलमान खान के करीबी थे। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया है। इसके बाद से सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी