
पुणे. महाराष्ट्र पुणे के हडपसर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करने वाले एक लड़के की मौत हो गई है। मौत का कारण दूसरे लड़के द्वारा मजाक मजाक में कंप्रेसर से प्राइवेट पार्ट में हवा भर देना था। जिसके कारण शरीर के अंदर की नालियां फट गई, जिससे लड़के की कुछ ही देर में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
सफाई के लिए उपयोग होता था कंप्रेसर
हडपसर स्थित जिस कंपनी में ये हादसा हुआ है। वहां बेसन से विभिन्न खाद्य सामग्री तैयार की जाती है। चूंकि इस दौरान काफी गदंगी हो जाती है। जिसे कंप्रेसर से हवा मारकर साफ किया जाता है। इसी कंप्रेसर के माध्यम से वहीं काम करने वाले एक लड़के ने दूसरे के मलाशय में हवा भर दी, जिसके कारण आंतरिक नलियां फट जाने से उसकी मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के हैं लड़के
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मोतीलाल पिता बाबूलाल साहू है। जिसकी उम्र महज 16 साल है और वह मध्यप्रदेश उमरिया जिले के मणिपुर गांव का रहने वाला था, जो यहां काम करने के लिए आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी धीरजसिंह पिता गोपाल सिंह गौड़ 21 साल को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में मृतक मोतीलाल के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे भी इसी कंपनी में काम करते हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।