महाराष्ट्र के 125 गांवों में हाई टाइड से आ सकती है बाढ़, मानसून आने से पहले किया गया Alert

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कम से कम 125 गांव आगामी मानसून के मौसम में हाई टाइड(high tide) से प्रभावित होंगे। प्रशासन के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

अलीबाग. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कम से कम 125 गांव आगामी मानसून के मौसम में हाई टाइड(high tide) से प्रभावित होंगे। प्रशासन के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र समुद्री बोर्ड(Maharashtra Maritime Board) द्वारा उपलब्ध कराए गए एक सर्व और सूचना के अनुसार, जिले में तट के किनारे स्थित 53 और खाड़ी के पास 72 गांव मानसून के दौरान 25 दिनों में हाई टाइड से प्रभावित होंगे।

Latest Videos

जिला मौसम विभाग ने पहले हाई टाइड के लिए 25 दिनों की पहचान की थी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के साथ हाई टाइड इनमें से कुछ गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। अधिकारी ने कहा कि एक अध्ययन चल रहा है और जिला प्रशासन आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए जानकारी एकत्र कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने जून और सितंबर के अंत के बीच विभिन्न दिनों में 4.5 मीटर से ऊपर ज्वारीय लहरों का अनुमान लगाया है। अधिकारी ने कहा कि श्रीवर्धन में कम से कम 19 गांव, अलीबाग में 16, मुरुड में नौ, पनवेल में पांच और उरण में चार गांव उच्च ज्वार के कारण प्रभावित हो सकते हैं।

दक्षिण भारत में मौसम-South India weather report-weather report-अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

समुद्र के जल के नियमित रूप से उठने और गिरने की प्रक्रिया को ज्वार-भाटा (Tides) कहा जाता है। जब पानी अपने हाई लेवल तक बढ़ कर तट के अधिकांश हिस्से को करता है, तब उसे उच्च ज्वार (High Tide) कहते हैं। हाई टाइड जिसे हिंदी में उच्च ज्वार कहते हैं, यह समुद्र के जलस्तर का बढ़ना या घटना होता है। हाई टाइड चंद्रमा और सूरज से पैदा होने वाले गुरुत्वाकर्षण बल(gravitational force) और पृथ्वी के चक्कर लगाने के मिले-जुले कारणों का परिणाम है।

यह भी पढ़ें

Today Weather Report:तमिलनाडु में गर्म-बैचेनी वाले दिन, कई राज्यों में आंधी-बारिश और ओलों की चेतावनी, जानिए राज्यों का हाल

'लू' के चलते महाराष्ट्र के स्कूलों में छुट्टी, छग-यूपी, आंध्र प्रदेश सरकारों ने किया लोगों को Alert

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts