दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट खोपोली निकास मार्ग के पास हुआ है। जहां सबसे पहले तेज रफ्तार में चल रहीं दो कारें टकरा गईं। इसके बाद स्पीड में पीछे से आ रहीं अन्य गाड़ियां भी एक के बाद एक टकराती गईं। कारों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते एक कार दूसरे के ऊपर चढ़ गईं।