अकोला में भारी बारिश और आंधी से मंदिर के टीन शेड पर गिरा पुराना नीम का पेड़, 7 की दर्दनाक मौत, 36 घायल

महाराष्ट्र के अकोला में 9 अप्रैल की रात तेज आंधी और बारिश के बीच बालापुर तहसील के पारस गांव में एक मंदिर के टीन शेड पर नीम का एक बड़ा पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। 36 लोग घायल हुए हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 10, 2023 1:21 AM IST / Updated: Apr 10 2023, 06:54 AM IST
16

अकोला. महाराष्ट्र के अकोला में 9 अप्रैल की रात तेज आंधी और बारिश ने एक बड़ा हादसा करा दिया। बालापुर तहसील के पारस गांव में एक मंदिर के टीन शेड पर भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण नीम का एक बड़ा पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। अकोला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि शेड के नीचे जब एक पुराना पेड़ गिरा तो करीब 40 लोग मौजूद थे।

26

अकोला जिले में रविवार को भारी बारिश हो रही थी। तभी यहां के बाबूजी महाराज मंदिर संस्थान के टिन शेड पर एक पुराना नीम का पेड़ गिर गया।

36

सूचना मिलते ही पुलिस दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दबे हुए लोगों का रेस्क्यू किया। पेड़ और शेड को उठाने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया। स्थानीय लोग ने भी शेड के नीचे दबे लोगों को निकाला।

46

डिप्टी सीएम फडणवीस ने ट्विटर पर कहा, “यह दर्दनाक है कि अकोला जिले के पारस में एक धार्मिक समारोह के लिए एक टिन शेड पर एक पेड़ गिरने से कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई।"

56

फडणवीस ने कहा, "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।"

यह भी पढ़ें-जयपुर में उर्वशी रौतेला के ईवेंट में शॉकिंग एक्सीडेंट, घबराकर मुंह पर हाथ रखकर चीख पड़ीं

66

कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने कहा,"36 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें चार को मृत लाया गया था।"

यह भी पढ़ें-कैसे अपने ही शहर को आग लगा देते हैं दंगाई, तस्वीरों में देखिए जमशेदपुर में हिंसा फैलाने असामाजिक तत्वों ने क्या गेम खेला

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos