इस तस्वीर को याद कर फिर भावुक हुईं MP नवनीत राणा, हनुमान जयंती पर बताई जेल में हुए टॉर्चर की दास्तां

गुरुवार को हनुमान जयंती और अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां एक सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा सदस्य नवनीत राणा ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें जेल में ‘टॉर्चर’ का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे उनका विश्वास नहीं टूटा।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 6, 2023 2:37 PM / Updated: Apr 06 2023, 02:40 PM IST
15

अमरावती. लोकसभा सदस्य नवनीत राणा ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें जेल में ‘टॉर्चर’ का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे उनका विश्वास नहीं टूटा। पिछले साल महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। उस पल को याद करके नवनीत राणा भावुक हो गईं।

25

गुरुवार को हनुमान जयंती और अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां एक सभा को संबोधित करते हुए राणा ने यह भी कहा कि ठाकरे का अहंकार टिकेगा नहीं। अमरावती से निर्दलीय सांसद और उनके पति और विधायक रवि राणा को पिछले साल अप्रैल में मुंबई में ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। बाद में कपल को जमानत मिल गई थी।

35

उस वक्त को याद करते हुए नवनीत राणा भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे पूछते थे कि उन्होंने क्या किया और उन्हें जेल क्यों हुई? नवनीत राणा ने कहा, "जेल में मुझे जो टॉर्चर झेलना पड़ा, उसके बावजूद वे मेरे विश्वास को नहीं तोड़ सके।

45

सांसद ने कहा कि जब अस्पताल में भर्ती (जेल से निकलने के बाद) उनके पति उनसे मिलने आए थे और उनसे मिलने पर रोए थे, तो उन पर उंगलियां उठाई गई थीं। उन्होंने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका घमंड और रवैया नहीं रहेगा। "भगवान राम ने कई दिग्गजों के रवैये पर जीत हासिल की है।"

यह भी पढ़ें-10वीं पास होकर भी एजुकेशन मिनिस्टर बने, खेती-किसानी कभी नहीं छोड़ी, झारखंड के 'टाइगर दा' की कहानी

55

सांसद ने आगे ठाकरे पर यह कहते हुए निशाना साधा कि वह अपनी पार्टी और उसकी विचारधारा को अक्षुण्ण नहीं रख सकते। उन्होंने पिछले साल एक विद्रोह के बाद शिवसेना के दो फाड़ होने का हवाला दिया, जिसके कारण ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार गिर गई थी। उन्होंने कहा, "(शिवसेना संस्थापक) बालासाहेब ठाकरे यह देखकर आंसू बहाएंगे कि उनका अपना बेटा उनकी विचारधारा को नहीं रख सका और उसे दफन कर दिया।"

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस का दिल जीतने वाला Video Viral: थैला फटने से सड़क पर बिखर गई बुजुर्ग की दाल, उसे उदास देख मदद में यूं जुटी खाकी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos