महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके माता-पिता फरार हो गए हैं और पुलिस उन्हें तलाश कर रही है। पूजा खेडकर पर गंभीर आरोप लगे हैं और उनके माता-पिता से पूछताछ की जा रही है।
पुणे. महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक खुलासे उनको लेकर हो रहे हैं। लेकिन अब खबर सामने आई है कि उनके माता-पिता फरार हो गए हैं। पुलिस जब उनको तलाशने कर पहुंची तो घर पर ताला डला मिला। इतना ही नहीं मां और पिता का फोन भी बंद आ रहा है।
पूजा खेडकर के माता-पिता कहां हुए गायब
पुणे पुलिस का कहना है कि सोमवार को जब वह बानेर रोड पर स्थित उनके बंगले पर दो बार गए थे, लेकिन दोनों पर घर बंद मिला। वहीं दिलीप खडेकर और पत्नी मनोरमा खेडकर से फोन पर दोनों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नंबर स्विच ऑफ बताया। दरअसल, पुलिस माता-पिता से बेटी और उनपर लग रहे गंभीर आरोपों को लेकर पूछताछ करना चाहती है। लेकिन वह फरार हो गए हैं। पुलिस कहना है कि जब तक वह मिल नहीं जाते, कार्रवाई कैसे होगी। उनके मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
आईएएस के पिता लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
बता दें कि दो दिन पहले पूजा खेडकर के पिता ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। पूजा ने कोई गैरकानून काम नहीं किया है। कोई जानबूझकर उनकी बेटी और परिवार को फंसाने की साजिश रच रहा है। दिलीफ खेडकर महाराष्ट्र में सरकार कर्मचारी रह चुके हैं। वह प्रदूषण विभाग के कमिश्नर रह चुके हैं। लेकिन रिटायर होने के बाद उन्होंने राजनीति का रूख किया। दिलीप खेडकर महाराष्ट्र के अहमदनगर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन वह चुनाव हार गए थे। वह वंचित बहुजन आघाड़ी के टिकट पर मैदान में थे।
पूजा खेडकर का दादागिरी वाला वीडियो वायरल
पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर कार एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बंदूक लहराते हुए दिख रही हैं। उनपर आरोप हो कि उन्होंने पिस्तौल की दम पर किसानों की धमकी दी और उनकी जमीन कब्जा की है। यह जमीन पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की है। हालांकि उनके पति दिलीप खेडकर का कहना है कि यह जमीन उन्होंने कानून के मुतबिक, किसानों से पैसे देकर खरीदी है।
यह भी पढ़ें-110 एकड़ जमीन-17 लाख की घड़ी और 4 कारें, आईएएस पूजा खेड़कर के पिता