पुणे की IAS पूजा खेडकर के माता-पिता फरार, पूरा परिवार मुश्किल में फंसा

महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके माता-पिता फरार हो गए हैं और पुलिस उन्हें तलाश कर रही है। पूजा खेडकर पर गंभीर आरोप लगे हैं और उनके माता-पिता से पूछताछ की जा रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 15, 2024 1:35 PM IST

पुणे. महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक खुलासे उनको लेकर हो रहे हैं। लेकिन अब खबर सामने आई है कि उनके माता-पिता फरार हो गए हैं। पुलिस जब उनको तलाशने कर पहुंची तो घर पर ताला डला मिला। इतना ही नहीं मां और पिता का फोन भी बंद आ रहा है।

पूजा खेडकर के माता-पिता कहां हुए गायब

Latest Videos

पुणे पुलिस का कहना है कि सोमवार को जब वह बानेर रोड पर स्थित उनके बंगले पर दो बार गए थे, लेकिन दोनों पर घर बंद मिला। वहीं दिलीप खडेकर और पत्नी मनोरमा खेडकर से फोन पर दोनों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नंबर स्विच ऑफ बताया। दरअसल, पुलिस माता-पिता से बेटी और उनपर लग रहे गंभीर आरोपों को लेकर पूछताछ करना चाहती है। लेकिन वह फरार हो गए हैं। पुलिस कहना है कि जब तक वह मिल नहीं जाते, कार्रवाई कैसे होगी। उनके मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

आईएएस के पिता लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव

बता दें कि दो दिन पहले पूजा खेडकर के पिता ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। पूजा ने कोई गैरकानून काम नहीं किया है। कोई जानबूझकर उनकी बेटी और परिवार को फंसाने की साजिश रच रहा है। दिलीफ खेडकर महाराष्ट्र में सरकार कर्मचारी रह चुके हैं। वह प्रदूषण विभाग के कमिश्नर रह चुके हैं। लेकिन रिटायर होने के बाद उन्होंने राजनीति का रूख किया। दिलीप खेडकर महाराष्ट्र के अहमदनगर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन वह चुनाव हार गए थे। वह वंचित बहुजन आघाड़ी के टिकट पर मैदान में थे।

पूजा खेडकर का दादागिरी वाला वीडियो वायरल

पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर कार एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ​​बंदूक लहराते हुए दिख रही हैं। उनपर आरोप हो कि उन्होंने पिस्तौल की दम पर किसानों की धमकी दी और उनकी जमीन कब्जा की है। यह जमीन पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की है। हालांकि उनके पति दिलीप खेडकर का कहना है कि यह जमीन उन्होंने कानून के मुतबिक, किसानों से पैसे देकर खरीदी है।

यह भी पढ़ें-110 एकड़ जमीन-17 लाख की घड़ी और 4 कारें, आईएएस पूजा खेड़कर के पिता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.