IIT बॉम्बे में घुसा ‘रियल लाइफ रैंचो’, 15 दिन क्लास में बैठा, किसी को भनक तक नहीं लगी! कौन है बिलाल तेली?

Published : Jun 22, 2025, 03:19 PM ISTUpdated : Jun 22, 2025, 03:20 PM IST
IIT Bombay fake student

सार

IIT Bombay security breach: एक दिन का प्रोग्राम बताकर हफ्तों क्लास में बैठता रहा 22 साल का युवक! जब आईडी मांगी गई तो भाग निकला… कौन था ये 'घोस्ट स्टूडेंट'? क्या सिर्फ पढ़ाई मकसद था या कुछ और? अब पूरी जांच शुरू!

Ghost Student at IIT Bombay: मंगलुरु निवासी 22 वर्षीय बिलाल तेली ने खुद को एक दिवसीय अध्ययन कार्यक्रम का प्रतिभागी बताकर 4 जून 2023 को IIT बॉम्बे कैंपस में एंट्री ली। लेकिन वह यहीं नहीं रुका… हफ्तों तक वह क्लास में बैठता रहा, किसी को शक तक नहीं हुआ।

जब प्रोफेसर ने आईडी मांगी… तो भाग निकला

सब कुछ तब सामने आया जब एक प्रोफेसर ने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा। घबराया बिलाल तुरंत कैंपस से भाग निकला। CCTV फुटेज से उसकी पहचान हुई और अलर्ट जारी कर दिया गया।

19 जून को पकड़ा गया ‘नकली छात्र’

लगातार निगरानी और तलाशी के बाद 19 जून को एक लेक्चर हॉल में उसे फिर देखा गया। पवई पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह IIT बॉम्बे का छात्र नहीं है।

दो बार लंबे समय तक कैंपस में रुका था!

बिलाल ने कबूल किया कि वह 2 जून से 7 जून और फिर 10 से 19 जून तक लगातार कैंपस में ही रुका रहा। इतने दिनों तक उसका कैंपस में रहना, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

प्रोफेसर्स के मन में कई अनुत्तरित सवाल

एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने हैरानी जताते हुए कहा, “उसका मकसद क्या था? उसने कहां ठिकाना बनाया? क्या उसने किसी संवेदनशील लैब या डेटा तक पहुंच बनाई?” इन सवालों ने प्रशासन को सोच में डाल दिया है।

IIT प्रशासन की सुरक्षा नीति पर उठे सवाल

इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोई व्यक्ति कैसे कैंपस में रह सकता है? घटना के बाद अब IIT बॉम्बे प्रशासन सुरक्षा समीक्षा की बात कर रहा है। भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए नए नियमों की तैयारी की जा रही है।

पुलिस कर रही है मानसिक प्रोफाइलिंग

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बिलाल के मन में वास्तव में क्या चल रहा था? क्या वह केवल पढ़ाई के जुनून में था या किसी गहरे मकसद से आया था? अब साइकोलॉजिकल टेस्ट और बैकग्राउंड चेक शुरू हो चुके हैं।

क्या सिर्फ पढ़ाई के लिए घुसा था या कुछ और था?

इस घटना ने एक ओर जहां IIT बॉम्बे जैसे संस्थान की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं यह भी दर्शाया है कि ‘ज्ञान पाने की चाहत’ या कुछ और, दोनों ही संभावनाएं खुली हैं। जवाब जल्द मिल सकते हैं… या फिर रहस्य और गहरा होगा।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी