रामायण पर आधारित प्ले में पात्रों का अपमान करना पड़ा भारी, IIIT बॉम्बे ने छात्रों पर लगाया जुर्माना

आईआईटी बॉम्बे के छात्रों को वार्षिक उत्सव पर रामायण पर आधारित प्ले में मुख्य पात्रों का अपमान करना भारी पड़ गया। प्ले को लेकर छिड़े विवाद में धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत पर IIIT बॉम्बे ने छात्रों पर 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना है।

मुंबई। आईआईटी बॉम्बे के छात्र बड़ी मुसीबत में फंस गए है। वार्षिक समारोह में रामायण पर आधारित एक प्ले में पात्रों का अपमान करने के मामले में छात्रों पर भारी भरकम जुर्माना लगा दिया गया है। यह जुर्माना आईआईटी बॉम्बे की ओर से ही लगाया गया है। कॉलेज प्रशासन को इस संबंध में धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत मिली थी। इस मामले की जांच के बाद प्ले से जुड़े सदस्य छात्रों पर कुल 1,20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

कल्चरल इवेंट में मार्च में किया था ‘राहोवन’ प्ले
आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने कल्चरल ईवेंट में 31 मार्च को ओपेन एयर थियेटर में भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। इस दौरान छात्रों ने रामायण पर आधारित नाटक  ‘राहोवन’ प्रस्तुत किया था। इस दौरान नाटक में प्रमुख पात्रों के कथित तौर पर अपमान किए जाने की शिकायत की गई थी। तमाम छात्रों की ओर से नाटक में पात्रों का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था।   

Latest Videos

शिकायत की कॉलेज टीम ने की जांच
छात्रों के रामायण आधारित प्ले राहोवन में पात्रों के अपमान की शिकायत की जांच के लिए आईआईटी ने एक टीम का गठन किया। जांच में मामला सही पाया गया। इस पर प्ले में शामिल सभी छात्रों पर आईआईटी बॉम्बे की ओर से 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही उन्हें जिमखाना अवॉर्ड में भी शामिल होने के लिए मान्यता नहीं मिलेगी। हॉस्टल की सुविधाएं भी इन छात्रों के लिए प्रतिबंधित कर दी गई हैं।

पीएएफ के छात्रों ने किया था प्ले
परफॉर्मिंग आर्ट्स फेस्टिवल यान पीएएफ आईआईटी-बॉम्बे का वार्षिक कल्चरल ईवेंट है। हर साल मार्च में इसका आयोजन होता था। इस बार भी प्ले हुआ था जिसे 31 मार्च को ओपेन एयर थियेटर में किया गया था। वीडियो प्ले होने के कुछ दिन बाद ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी जिससे मामला कॉलेज प्रशासन तक पहुंचा और छात्रों पर कार्रवाई हुई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग