रामायण पर आधारित प्ले में पात्रों का अपमान करना पड़ा भारी, IIIT बॉम्बे ने छात्रों पर लगाया जुर्माना

Published : Jun 20, 2024, 10:37 AM IST
IIT bombay.jpg

सार

आईआईटी बॉम्बे के छात्रों को वार्षिक उत्सव पर रामायण पर आधारित प्ले में मुख्य पात्रों का अपमान करना भारी पड़ गया। प्ले को लेकर छिड़े विवाद में धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत पर IIIT बॉम्बे ने छात्रों पर 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना है।

मुंबई। आईआईटी बॉम्बे के छात्र बड़ी मुसीबत में फंस गए है। वार्षिक समारोह में रामायण पर आधारित एक प्ले में पात्रों का अपमान करने के मामले में छात्रों पर भारी भरकम जुर्माना लगा दिया गया है। यह जुर्माना आईआईटी बॉम्बे की ओर से ही लगाया गया है। कॉलेज प्रशासन को इस संबंध में धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत मिली थी। इस मामले की जांच के बाद प्ले से जुड़े सदस्य छात्रों पर कुल 1,20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

कल्चरल इवेंट में मार्च में किया था ‘राहोवन’ प्ले
आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने कल्चरल ईवेंट में 31 मार्च को ओपेन एयर थियेटर में भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। इस दौरान छात्रों ने रामायण पर आधारित नाटक  ‘राहोवन’ प्रस्तुत किया था। इस दौरान नाटक में प्रमुख पात्रों के कथित तौर पर अपमान किए जाने की शिकायत की गई थी। तमाम छात्रों की ओर से नाटक में पात्रों का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था।   

शिकायत की कॉलेज टीम ने की जांच
छात्रों के रामायण आधारित प्ले राहोवन में पात्रों के अपमान की शिकायत की जांच के लिए आईआईटी ने एक टीम का गठन किया। जांच में मामला सही पाया गया। इस पर प्ले में शामिल सभी छात्रों पर आईआईटी बॉम्बे की ओर से 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही उन्हें जिमखाना अवॉर्ड में भी शामिल होने के लिए मान्यता नहीं मिलेगी। हॉस्टल की सुविधाएं भी इन छात्रों के लिए प्रतिबंधित कर दी गई हैं।

पीएएफ के छात्रों ने किया था प्ले
परफॉर्मिंग आर्ट्स फेस्टिवल यान पीएएफ आईआईटी-बॉम्बे का वार्षिक कल्चरल ईवेंट है। हर साल मार्च में इसका आयोजन होता था। इस बार भी प्ले हुआ था जिसे 31 मार्च को ओपेन एयर थियेटर में किया गया था। वीडियो प्ले होने के कुछ दिन बाद ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी जिससे मामला कॉलेज प्रशासन तक पहुंचा और छात्रों पर कार्रवाई हुई। 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी