17 वर्षीय क्रिएटर अपने भाई-बहनों का मनोरंजन करने के साथ पैसे भी कमा रहा, जानें कौन है ये

मुंबई के एक किशोर ने अपने छोटे भाई बहनों के साथ वीडियो बनाते हुए इनकम का अनूठा जरिया भी बना लिया है। अब इससे आमदनी भी कर रहा है। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 19, 2024 6:07 AM IST / Updated: Jun 19 2024, 12:05 PM IST

मुंबई। मुंबई के 17 वर्षीय किशोर जगदीश को सोशल मीडिया पर मौज मस्ती के साथ इनकम का अनूठा तरीका मिल गया है। जगदीश अपने माता-पिता, दो भाइयों और दो बहनों के साथ रहता है। उसके पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं और मां परिवार संभालती हैं। अपने भाई-बहनों के साथ वीडियो बनाते हुए अब जगदीश को इनकम का एक जरिया भी मिल गया है।  

वीएफएक्स का प्रयोग से बनाने लगा स्टोरीज
जगदीश एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है। जगदीश ने चार साल पहले अपने छोटे भाई बहनों के साथ मिलकर मौज मस्ती के लिए वीडियो बनाने शुरू कर दिए। इसके बाद इसमें अच्छे व्यूज मिलने लगे तो जगदीश ने कुछ नया करने की सोची। उसने अपने वीडियो को और अधिक दिलचस्प बनाने का सोचा। उसने अपने मित्र दीपेश से बात की जो वीएफएक्स के साथ इमोशनल स्टोरीज क्रिएट करता था। जगदीश को वीएफएक्स के जरिए एक नहीं राह मिल गई। अपने वीडियो में वीएफएक्स इफेक्ट जोड़कर वह काफी सारे व्यूज भी पा रहा है जिससे काफी अच्छी आमदनी भी हो रही है।  

यंगस्टर को जागरूक करना उद्देश्य
जगदीश का कहना है कि सभी यंगस्टर को और अधिक जागरूक बनाना चाहता हूं। नई तकनीक से अवेयर करना चाहता हूं, ठीक उसी तरह जैसे अपने छोटे भाई-बहनों के लिए चाहता हूं। इसीलिए ऐसे वीडियो बनाता हूं। युवा दिमाग को आकार देने के लिए जगदीश का ये दृष्टिकोण हटकर है। 

जोश प्लेटफॉर्म पर बड़ी फैन फॉलोइंग
लघु वीडियो प्लेटफॉर्म जोश पर आज जगदीश की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। युवा दर्शकों के बीच जगदीश का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी नाम भी हो गया है। मेट्रो शहरों के 100 मिलियन एक्टिव दर्शकों के साथ 10 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं  में भी वह कंटेंट उपलब्ध करा रहे हैं। जोश प्लेटफॉर्म जगदीश जैसे कलाकारों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है।  

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
IND vs SA: T20 World Cup जीत के बाद Rahul Dravid ने Team India को लेकर क्या कहा
पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन