Shocking News: मुंबई में ब्रेकअप के बाद युवक ने गर्लफ्रेंड को स्पैनर से पीटकर मार डाला, दो साल से थे रिलेशनशिप में

Published : Jun 18, 2024, 02:52 PM ISTUpdated : Jun 18, 2024, 05:48 PM IST
murder

सार

मुंबई में ब्रेकअप के बाद युवक ने गर्लफ्रेंड को स्पैनर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद गर्लफ्रेंड के शव पर चिल्लाता रहा कि मेरे साथ ऐसा क्यूं किया।

मुंबई। मुंबई में क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं। खासतौर से प्रेम संबंधों में खटास के बाद मर्डर के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एम मामला सामने आया है जिसमें युवक ने ब्रेकअप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्पैनर से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों दो साल से रिलेशनशिप में थे और हाल ही में ब्रेकअप हुआ था। हत्या के बाद युवक गर्लफ्रेंड के शव पर काफी देर तक चिल्लाता रहा। युवक बार-बार कहता रहा कि 'उसने ऐसा क्यूं किया'। 

सिर और छाती पर किए वार
मुंबई के वसई में एक बेहद शॉकिंग घटना सामने आई है। बीच सड़क पर एक युवती की हत्या की वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई के चिंचपाड़ा में मंगलवार सुबह एक युवती को उसके प्रेमी ने बीच सड़क पर स्पैनर से सिर और छाती पर वार कर बेरहमी से मार डाला। बीच सड़क पर युवक ने युवती पर स्पैनर से हमला किया और काफी देर तक उसकी लाश के पास खड़े होकर चिल्लाता रहा। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृत युवती की पहचान स्थानीय निवासी आरती (20) के रूप में हुई है जबकि आरोपी युवक का नाम रोहित है। 

पढ़ें टॉर्चर-हत्या और शव को कैसे ठिकाने लगाया, दर्शन संग पूरा क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी पुलिस

'क्यूं किया मेरे साथ ऐसा' हत्या के बाद पूछता रहा
आरोपी हत्या के बाद युवती की लाश से पूछ रहा था 'क्यूं किया ऐसा'। बीच सड़क पर युवती खून से लथपथ पड़ी थी। वह बेसुध हो चुकी थी और शायद मौत भी हो चुकी थी लेकिन आरोपी युवक उस पर चिल्लाते हुए स्पैनर से वार किए जा रहा था।

तमाशबीन बने रहे लोग
बीच सड़क हत्या की वारदात हो गई लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे। आरोपी युवक ने युवती के शव पर भी स्पैनर से कई वार किए फिर भी आसपास से गुजर रहे लोगों  ने उसे रोकने या पकड़कर पुलिस के हवाले करने की कोशिश नहीं की।

 

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी