आज हर किसी को रील का बुखार चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर अपनी वाह वाही लूटने के चक्कर में लोग खतरनाक जगह पर भी रील बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में हुआ है। जहां एक युवती की जान चली गई।
संभाजी नगर. महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक 23 साल की युवती की जान रील बनाने के चक्कर में चली गई। युवती रील के चक्कर में फोर व्हीलर गाड़ी चला रही थी, तभी अचानक उसके पैर से एक्सीलेटर जोर से दब गया। जिससे कार खाई में गिरी और गाड़ी के परखच्चे उड़ने के साथ ही युवती की मौत हो गई।
ये था मामला
जानकारी के अनुसार छत्रपति संभाजी नगर जिले के दौलताबाद क्षेत्र में सुलीभंजन के समीप स्थित दत्ता मंदिर के करीब एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक लड़की जो अभी अभी कार चलाना सीखी थी। वह अपने दोस्त से रील बनवा रही थी। वह खुद कार के स्टेयरिंग पर बैठी थी। कार रिवर्स गैर में थी। वह धीरे धीरे कार को पीछे ले रही थी। उसका दोस्त वीडियो बना रहा था, तभी लड़की का पैर कार के एक्सीलेटर पर तेजी से रखा गया। जिससे कार तेजी से रिवर्स होती हुई खाई में जा गिरी। जिससे 23 साल की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल हादसे के दौरान लड़की का दोस्त उसका वीडियो बना रहा था। शुरुआत में तो लड़की गाड़ी को धीरे धीरे रिवर्स कर रही थी। लेकिन बाद में उसने अचानक एक्सीलेटर पर जोर से पैर रख दिया। जिसके कारण वह कार सहित सीधे खाई में जा गिरी। इस दौरान जब लड़के को दिखा कि वह तेजी से कार को पीछे कर रही तो वह चिल्लाने लगा कि क्लच दबाए, लेकिन लड़की को कुछ समझ नहीं आया। वह कार को कंट्रोल नहीं कर पाई और हादसा हो गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आप नहीं करें ऐसी गलती
ऐसे हादसे दोबारा नहीं हो इसलिये आपको चाहिये कि आप ऐसी गलती नहीं करें, अगर आपको रील भी बनाना है तो सुरक्षित बनाएं, ऐसी रील नहीं बनाएं, जिससे आपकी जान जा सकती हो। अगर ये लड़की सिर्फ कार में बैठकर पोज देकर रील बना लेती तो ऐसा हादसा नहीं होता। लेकिन ऐसी जगह पर चलाई, जहां खाई भी है। इस कारण रील के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया। आप ऐसे हादसों वाली जगह पर कभी रील नहीं बनाएं।
ये लड़का लड़की थे दोस्त
मृतक लड़की का नाम श्वेता दीपक सुरवसे है। युवती के दोस्त का नाम शिवराज संजय मुले है। दोनों संभाजीनगर से दत्ता मंदिर गए थे। वहीं पर हादसा हुआ है।