विजिटिंग कार्ड से उगेगा गेदें के फूल का पौधा, IAS ऑफिसर का नया आइडिया हुआ वायरल, जानें कैसे किए ऐसा चमत्कार

विजिटिंग कार्ड एक ऐसी जैसी चीज है, जिसकी मदद से किसी भी व्यक्ति को कोई कंपनी या जगह के बारे में जानकारी मिलती है। हालांकि, ज्यादातर लोग विजिटिंग कार्ड को फेंक देते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के IAS ने इसको लेकर नया जुगाड़ निकाला है।

sourav kumar | Published : Jun 15, 2024 5:06 AM IST

Maharashtra IAS Innovative Idea: महाराष्ट्र के सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम के नगर आयुक्त ने ऐसी अनोखी पहल की है, जिसके बारे में जानकर हर कोई तारीफ कर रहा है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी शुभम गुप्ता ने के पास ऐसे विजिटिंग कार्ड हैं जिसमें गेंदे के बीज जड़े हुए हैं। इसका मतलब ये है कि कार्ड को फेंकने के बजाय कोई इसे मिट्टी में लगा सकता है और यह एक गेंदे के पौधे के रूप में उग जाएगा, जो खूबसूरत पीले रंग का फूल पैदा करेगा। उन्होंने इसे जुड़ी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि अब से मेरे ऑफिस में आने वाले किसी भी व्यक्ति को यह कार्ड मिलेगा। लगाए जाने पर यह एक सुंदर गेंदे के पौधे के रूप में उगेगा। साथ ही IAS  अधिकारी ने विजिटिंग कार्ड की तस्वीरें भी पोस्ट की।

 

Latest Videos

 

IAS  अधिकारी ने एक्स पर अपना पोस्ट पर हैशटैग सस्टेनेबल और ग्रीन टैग किया। शुभम गुप्ता के पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर का ध्यान गया। कई लोगों ने उनके प्रयासों की सराहना की। वहीं कई लोगों ने विजिटिंग कार्ड की डिमांड भी की। एक यूजर ने लिखा कि आपके ऑफिस में आने का समय क्या है? ताकि वह कार्ड ले सके और उसे लगा सके।

ये भी पढ़ें: RSS नेता इंद्रेश कुमार का यू-टर्न, BJP को अहंकारी करार देने के बाद कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना