विजिटिंग कार्ड से उगेगा गेदें के फूल का पौधा, IAS ऑफिसर का नया आइडिया हुआ वायरल, जानें कैसे किए ऐसा चमत्कार

Published : Jun 15, 2024, 10:36 AM IST
visiting card

सार

विजिटिंग कार्ड एक ऐसी जैसी चीज है, जिसकी मदद से किसी भी व्यक्ति को कोई कंपनी या जगह के बारे में जानकारी मिलती है। हालांकि, ज्यादातर लोग विजिटिंग कार्ड को फेंक देते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के IAS ने इसको लेकर नया जुगाड़ निकाला है।

Maharashtra IAS Innovative Idea: महाराष्ट्र के सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम के नगर आयुक्त ने ऐसी अनोखी पहल की है, जिसके बारे में जानकर हर कोई तारीफ कर रहा है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी शुभम गुप्ता ने के पास ऐसे विजिटिंग कार्ड हैं जिसमें गेंदे के बीज जड़े हुए हैं। इसका मतलब ये है कि कार्ड को फेंकने के बजाय कोई इसे मिट्टी में लगा सकता है और यह एक गेंदे के पौधे के रूप में उग जाएगा, जो खूबसूरत पीले रंग का फूल पैदा करेगा। उन्होंने इसे जुड़ी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि अब से मेरे ऑफिस में आने वाले किसी भी व्यक्ति को यह कार्ड मिलेगा। लगाए जाने पर यह एक सुंदर गेंदे के पौधे के रूप में उगेगा। साथ ही IAS  अधिकारी ने विजिटिंग कार्ड की तस्वीरें भी पोस्ट की।

 

 

IAS  अधिकारी ने एक्स पर अपना पोस्ट पर हैशटैग सस्टेनेबल और ग्रीन टैग किया। शुभम गुप्ता के पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर का ध्यान गया। कई लोगों ने उनके प्रयासों की सराहना की। वहीं कई लोगों ने विजिटिंग कार्ड की डिमांड भी की। एक यूजर ने लिखा कि आपके ऑफिस में आने का समय क्या है? ताकि वह कार्ड ले सके और उसे लगा सके।

ये भी पढ़ें: RSS नेता इंद्रेश कुमार का यू-टर्न, BJP को अहंकारी करार देने के बाद कही ये बात

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी