नागपुर महाराष्ट्र की बारूद फैक्ट्री में विस्फोट से 4 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को एक बारुद बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से 4 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी हिल गए।

नागपुर. नागपुर शहर के समीप गुरुवार दोपहर को एक भीषण हादसा हो गया।​ जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये धमाका नागपुर शहर से करीब 25 किमी दूर हिंगना थाना क्षेत्र में हुआ है। विस्फोट धमना गांव में स्थित चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ है। जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

पांच की मौत पांच घायल

Latest Videos

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर से करीब 25 किमी दूर हुए बारूद फैक्ट्री में विस्फोट से करीब 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बारूद पैक करते समय हादसा

बताया जा रहा है कि बारूद फैक्ट्री में हादसा उस समय हुआ, जब वहां मौजूद कर्मचारी बारूद पैक कर रहे थे। मामले की जांच के लिए पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।

विस्फोटक पदार्थ बनाती थी फैक्ट्री

इस फैक्ट्री में विस्फोटक पदार्थ बनाया जाता था। गुरुवार दोपहर को जब मजदूर काम कर रहे थे। तभी फैक्ट्री के अंदर ब्लास्ट हो गया। जिससे चार महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इसी के साथ फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए मजदूरों को भी बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें : B.Tech की छात्रा ने इंदौर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या करने की वजह

फैक्ट्री के मैनेजर और मालिक फरार

बारूद फैक्ट्री में धमाका होने के बाद फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर फरार हो गए हैं। इस हादसे में घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें : महिला कांस्टेबल मुसीबत में फंसी, पुलिस अफसर ने अब मांग लिया डेथ सार्टिफिकेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi