
Pune Mumbai Heavy Rain : दिल्ली पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचाने के बाद अब महराष्ट्र के पुणे शहर का हाल बुरा है। कल रात से ही मूसलाधार बारिश दौर जारी है। लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि सभी सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। कई जगहों पर तेज हवा चलने से पेड़ गिर गए हैं। पुणे में बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला प्रशसान ने स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि रविवार रात हुई भारी बारिश के बाद पुणे के निवासियों ने सोशल मीडिया के जरिए स्कूल और कॉलेज बंद करने की मांग थी। मौसम विभाग के शहर के शिवाजीनगर वेधशाला ने 13.8 मिमी बारिश, तलेगांव (15 मिमी), हडपसर (13.5 मिमी) और मगरपट्टा (10 मिमी) बारिश दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि अगले तीन दिन ऐसा ही दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-Punjab Floods: शाहरुख ने पंजाब के 1500 परिवार को लिया गोद, कही दिल छूने वाली बात
मौसम विभाग ने पुणे, मुंबई, ठाणे, रायगढ़, अहमदनगर, बीड और लातूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं नासिक, पालघर, जलना और नागपुर के लिए हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इन जिलों में आईएमडी ने 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वह पेड़ से दूरी बनाकर रखें, बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
बता दें कि मायानगरी मुंबई में सुबह से ही बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिससे मुंबई लोकल भी प्रभावित हुई है। कल रात से ही सेंट्रल रेलवे की मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनें करीब 10 मिनट की देरी से चल रही हैं। सीपीआरओ ने कहा की बारिश को ध्यान में रखते हुए ट्रेनें सावधानी और धीमी गती से चलाई जा रही हैं। एयरपोर्ट से लेकर स्टेशन तक पानी पहुंचने वाला है। बीएमसी के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं, लोगों को मुसीबत दूर करने के लिए मदद कर रहे हैं। मुंबई देर रात से भारी बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में बारिश से तबाही : अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 30 जिलों में हाई अलर्ट
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।