जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने कोर्ट में जोड़े हाथ, बोले-'जीवन की हर उम्मीद खो दी, बेहतर है कि जेल में ही मर जाऊं'

Published : Jan 06, 2024, 11:39 PM ISTUpdated : Jan 06, 2024, 11:40 PM IST
Naresh goyal

सार

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने कोर्ट में हाथ जोड़कर कहा, "मैंने जीवन की हर उम्मीद खो दी है। अपनी वर्तमान स्थिति में जीने से बेहतर है कि जेल में ही मर जाऊं।" 

मुंबई। केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल शनिवार को मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में उन्होंने जज के सामने हाथ जोड़ लिए और कहा, "मैंने जीवन की हर उम्मीद खो दी है। अपनी वर्तमान स्थिति में जीने से बेहतर है कि जेल में ही मर जाऊं।" यह कहते हुए 70 साल के नरेश गोयल के आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी अनीता को बहुत याद करते हैं। अनीता को कैंसर है। वह कैंसर के एडवांस स्टेज में है।

ईडी (Enforcement Directorate) ने कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में 1 सितंबर 2023 को गोयल को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उन्होंने स्पेशल जज एम जी देशपांडे के कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। शनिवार को गोयल को कोर्ट में पेश किया गया। कार्यवाही के दौरान गोयल ने कुछ मिनटों की व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध किया, जिसे जज ने अनुमति दे दी।

गोयल ने हाथ जोड़कर कहा-सेहत बहुत खराब है

गोयल ने हाथ जोड़कर कहा, "मेरी सेहत बहुत खराब है। पत्नी बिस्तर पर है। उनकी इकलौती बेटी भी बीमार है।" अपने घुटनों की ओर इशारा करते हुए गोयल ने कहा, "इनमें सूजन और दर्द है। मैं अपने पैरों को मोड़ भी नहीं पाता।" कोर्ट के सुनवाई रिकॉर्ड के अनुसार जज ने कहा, "मैंने उसे धैर्यपूर्वक सुना। जब उसने अपनी बात रखी तो उस पर गौर भी किया। मैंने पाया कि उसका पूरा शरीर कांप रहा था। उसे खड़े होने के लिए भी सहायता की जरूरत है।"

यह भी पढ़ें- बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं को दी राहत, तलाक के बाद भी पूर्व पति से ले सकेंगी भरण पोषण

गोयल ने गुहार लगाई इलाज के लिए जेजे अस्पताल न भेजें

गोयल ने कोर्ट से गुहार लगाई कि उन्हें इलाज के लिए जे जे अस्पताल न भेजा जाए। इसके बदले "उन्हें जेल में ही मरने की अनुमति दी जाए"। गोयल ने कहा, “उन्होंने जीवन की हर उम्मीद खो दी है। ऐसी स्थिति में जीवित रहने से बेहतर है कि उन्हें मर जाना चाहिए।”

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी