पूजा खेडकर केस में बड़ा खुलासा: बॉडीगार्ड के राज़ से SUV और गायब CCTV का सामने आया सच

Published : Sep 21, 2025, 03:47 PM IST
Pooja Khedkar UPSC Scam

सार

पूजा खेडकर केस में बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे के खुलासे से पुलिस को SUV और गायब CCTV फुटेज का सुराग मिला। दिलीप-मनोरमा खेडकर फरार हैं, जबकि पूजा खेडकर पर UPSC फर्जीवाड़े का केस अलग से चल रहा है। पुलिस अब लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

Khedkar Case Latest Update: पूजा खेडकर केस अब सिर्फ एक साधारण रोड रेज या विवाद का मामला नहीं रह गया है, बल्कि यह धीरे-धीरे रहस्यों और नए खुलासों से घिरता जा रहा है। इस केस में अब बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे की गिरफ्तारी ने पुलिस को ऐसे सुराग दिए हैं, जिससे दिलीप और मनोरमा खेडकर की फरारी का सच सामने आने लगा है। सवाल यह है कि आखिर खेडकर दंपत्ति किससे और क्यों भाग रहे हैं?

बॉडीगार्ड ने क्या-क्या राज़ खोले?

प्रफुल सालुंखे ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर को जब पुलिस खेडकर परिवार के घर पहुंची, तो मनोरमा खेडकर ने उसे और दिलीप को वहां से भागने का आदेश दिया। सालुंखे का दावा है कि वह और दिलीप एक ही टोयोटा लैंड क्रूज़र SUV से निकले, जबकि मनोरमा अलग रास्ते से गईं। बाद में SUV को भी छिपाने की कोशिश की गई, जिसे अब पुलिस ने खोज निकाला है।

CCTV फुटेज क्यों गायब किया गया?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि खेडकर परिवार के घर का CCTV फुटेज अचानक क्यों गायब हुआ? जांचकर्ताओं को शक है कि उसी फुटेज में दिलीप और मनोरमा खेडकर की फरारी का पूरा सच और ट्रक हेल्पर की मौजूदगी कैद थी। पुलिस अब उस अज्ञात शख्स को ढूंढ रही है, जिसने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मिटाई।

ट्रक हेल्पर अपहरण से कैसे जुड़ा मामला?

13 सितंबर को मुलुंड-ऐरोली रोड पर खेडकर की SUV और एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक की टक्कर हुई थी। इसी विवाद के बाद दिलीप खेडकर और सालुंखे ने ट्रक हेल्पर प्रहलाद चौहान को जबरन SUV में बैठा लिया और पुणे स्थित घर ले गए। वहां उसे चौकीदार के कमरे में बंद कर दिया गया, बासी खाना दिया गया और धमकाया गया। पुलिस ने समय रहते चौहान को छुड़ाया।

फरार दिलीप-मनोरमा को पकड़ पाएगी पुलिस?

SUV बरामद होने और बॉडीगार्ड के बयान के बाद अब पुलिस ने दिलीप और मनोरमा खेडकर पर लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस इस हाई-प्रोफाइल दंपत्ति को जल्द पकड़ लेगी या रहस्य और गहरा होगा?

पूजा खेडकर का UPSC विवाद क्यों बना अलग सिरदर्द?

इस पूरे मामले के बीच पूजा खेडकर का UPSC फर्जीवाड़ा केस भी चल रहा है। उस पर जाति और विकलांगता लाभ का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है। UPSC ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है और दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी कर दी है। यानी खेडकर परिवार की मुश्किलें एक साथ कई दिशाओं से बढ़ रही हैं। SUV, गायब CCTV और बॉडीगार्ड की गवाही ने पुलिस को बड़े सुराग दिए हैं। अब सबकी नज़र इस बात पर है कि क्या दिलीप और मनोरमा खेडकर की गिरफ्तारी जल्द होगी या यह कहानी और उलझेगी।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी