Mumbai News : मुंबई के फेमस स्कूल से आई खबर डरावनी, देशभर के पेरेंट्स में खौफ

Published : Sep 18, 2025, 09:58 AM IST
Mumbai Rape Accused Girl

सार

Mumbai School News : महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई शर्मनाक खबर ने बच्चों की सुरक्षा सवाल खड़े कर दिए हैं।गोरेगांव क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में  4 साल की बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।

Maharashtra News : मायानगरी मुंबई से आई शर्मनाक खबर ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। गोरेगांव क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल से 4 साल की बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि यह घटना वैसे तो सोमवार की है, लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिस के पास बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है।

मुंबई स्कूल की तीन महिला करेंगी खुलासा?

पीड़ित बच्ची के पैरेंट्स की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने स्कूल की एक महिला कर्मचारी को अरेस्ट किया है। जिसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाकर मामले की गंभरीता से जांच की जा रही है। वहीं स्कूल की तीन अन्य महिला कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद तय होगा कि इस घिनौने काम और कौन कौन शामिल है। साथ ही सबूत जुटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Crime: पति ने काटी पत्नी की गर्दन, शव के किए 17 टुकड़े

बच्ची की दादी पोती को स्कूल छोड़कर आई थी

परिवार ने दी शिकायत के मुताबिक, घटना वाले दिन बच्ची की दादी उसे स्कूल छोड़कर आई थी। लेकिन छुट्टी के बाद रोते हुए घर लौटी, परिवार ने जब पूछा तो मासूम ने निजी अंगों की तरफ इशारा करते हुए बताया कि दर्द हो रहा है। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे और जब मेडिकल जांच कराई गई तो पता चला कि बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है। इसके बाद स्कूल प्रशासन को मामले की सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष होगी, जल्द ही जो इस केस में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 

मुंबई नहीं, पूरे देश के लिए चिंता का विषय

यह शर्मनाक घटना न सिर्फ मुंबई में पीड़ित बच्ची के परिवार के लिए दर्द है, बल्कि पूरे शहर क्या देश के सभी माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन गई है। जब शहर के इतने प्रतिष्ठित स्कूलों में भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं तो सोचिए फिर बाकी जगह के बारे में हम क्या सोच सकते हैं। इस तरह के मामलों के बाद अभिभावकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Rain Tragedy: खेलते-खेलते मौत के मुंह में समाए चार बच्चे, रेलवे की बड़ी चूक

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी