बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को मारना चाहते थे शूटर, इस 1 वजह से बदलना पड़ा प्लान

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर ने बड़ा खुलासा किया है। उसके मुताबिक, वो बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान खान को मारना चाहते थे, लेकिन उनकी कड़ी सुरक्षा के चलते प्लान बदलना पड़ा।

मुंबई। 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार शूटर ने बताया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले सलमान खान को मारने की प्लानिंग थी, लेकिन उनकी टाइट सिक्योरिटी की वजह से बाद में उन्होंने इसे बदल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शूटर ने पुलिस हिरासत में इस बात का खुलासा किया है।

इस वजह से शूटर्स को बदलना पड़ा प्लान

पुलिस पूछताछ में बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी ने कहा- हमने पहले सलमान खान को मारने के लिए उनके घर की रेकी की थी। लेकिन गैलेक्सी अपार्टमेंट के साथ ही सलमान खान की कड़ी सुरक्षा के चलते हमें अपना प्लान बदलना पड़ा। सलमान जब भी घर से बाहर निकलते वो बुलेट प्रूफ कार में होते थे। इसके अलावा उनके साथ कई सिक्योरिटी गार्ड होते थे, जिसकी वजह से उन तक पहुंचना आसान नहीं था। बता दें कि शूटरों ने 12 अक्टूबर की रात उस वक्त बाबा सिद्दीकी को गोली मारी, जब वो बांद्रा ईस्ट में बेट जीशान के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे।

Latest Videos

अनजान शख्स बोला- लॉरेंस बिश्नोई को बताऊं क्या?

बता दें कि हाल ही में सलमान खान की शूटिंग के सेट पर एक अनजान शख्स घुस गया। जब वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो वो लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने लगा। उसने धमकी देते हुए कहा- लॉरेंस बिश्नोई को बोलूं क्या। बाद में उसे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया। दादर इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2 साल से सलमान को लगातार मिल रही धमकियां

पिछले कुछ सालों के दौरान सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। खुद लॉरेंस बिश्नोई ने ही एक इंटरव्यू में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। बता दें कि 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान पर काले हिरण को मारने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही बिश्नोई समाज एक्टर से काफी नाराज है। जून, 2022 में सुबह की सैर पर निकले सलमान के पिता सलीम खान जब घर आए तो उन्हें एक अज्ञात चिट्ठी मिली, जिसमें सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसमें लिखा था- तेरा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे सलमान खान।

2023 में सलमान को कई बार मिली धमकी

2023 में 16 साल के एक लड़के ने मुंबई पुलिस को फोन कर धमकी देते हुए कहा कि वो 30 अप्रैल, 2023 को सलमान की हत्या कर देगा। रॉकी नाम के इस लड़के ने खुद को जोधपुर का बताया था। इसके अलावा जोधपुर के ही एक और शख्स धाकड़राम ने मेल कर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसमें लिखा था- सलमान खान अगला नंबर तेरा है, तू जोधपुर आते ही सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा। इसके बाद 14 अप्रैल, 2024 को बैंड स्टैंड स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। बाइक से आए दो लोगों ने 4 राउंड गोलियां बरसाईं और भाग गए।

ये भी देखें : 

तो क्या 1 लालच में फंस शूटर ने की बाबा सिद्दीकी की हत्या, ऑफर हुई थी बड़ी रकम

'बाबा सिद्दीकी अच्छे इंसान नहीं थे', शूटर राजू ने बताई मर्डर की चौंकाने वाली वजह

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना