सार

गिरफ्तार शूटर राजू ने दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी के दाऊद से संबंध थे, इसलिए उनकी हत्या की गई। शूटर के फ़ोन में सिद्दीकी के बेटे की तस्वीर भी मिली है।

मुंबई: ‘हाल ही में मारे गए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी अच्छे इंसान नहीं थे, उनके भूमिगत अपराधी दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध थे। इसलिए हमने उन्हें मार डाला’ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई गिरोह के गिरफ्तार शूटर योगेश उर्फ राजू ने कहा है।

बिश्रोई और हाशिम बाबा गिरोह से जुड़े इस शूटर का 12 अक्टूबर को हुई सिद्दीकी हत्या में कोई हाथ नहीं था। लेकिन उसने ग्रेटर कैलाश इलाके में नादिर शाह नाम के एक जिम मालिक की हत्या की थी। इसलिए उसे उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया गया है।

उस मामले की पूछताछ के दौरान सिद्दीकी हत्याकांड के बारे में भी बयान देते हुए राजू ने कहा, ‘सिद्दीकी के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत मामले दर्ज थे। 1993 के मुंबई बम धमाकों के पीछे रहे दाऊद के साथ उनके संबंध थे। ऐसे लोगों के साथ संबंध रखने वालों का यही हश्र होता है।’

शूटर के फोन में सिद्दीकी के बेटे की तस्वीर:

जांच के दौरान शूटर के फोन में सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। इसे स्नैपचैट के जरिए शेयर किया गया था। ‘शूटर और साजिशकर्ताओं के बीच स्नैपचैट के जरिए मैसेज भेजे जा रहे थे, जिन्हें तुरंत डिलीट कर दिया जाता था’, मुंबई पुलिस ने बताया।