लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में NDA के दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, जानें कौन सी पार्टी उतारेगी कितने उम्मीदवार

Published : Mar 13, 2024, 10:39 AM ISTUpdated : Mar 13, 2024, 10:42 AM IST
Maharashtra NDA

सार

महाराष्ट्र में NDA के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। भाजपा 31, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 13 और NCP (अजीत पवार गुट) चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में NDA के दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। महाराष्ट्र में भाजपा का गठबंधन शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और NCP (अजीत पवार गुट) के साथ है। राज्य में लोकसभा की 48 सीटें हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी (अजीत पवार गुट) को चार सीटें मिली हैं। अजीत पवार बारामती, रायगढ़, शिरूर और परभणी से उम्मीदवार उतारेंगे। भाजपा 31 और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बारामती सीट के लिए पवार परिवार में होगी टक्कर

पिछले साल एनसीपी में टूट हुई थी। पार्टी के दो हिस्से हो गए हैं। एनसीपी का एक गुट शरद पवार के नेतृत्व में है। वहीं, दूसरे गुट का नेतृत्व अजीत पवार कर रहे हैं। बारामती सीट पवार परिवार का गढ़ रहा है। दशकों से इस सीट पर पवार परिवार के लोग चुनाव जीत रहे हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में शरद पवार और अजीत पवार गुट के बीच इस सीट को लेकर कांटे की टक्कर होगी।

वर्तमान में बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं। इस चुनाव में उनका मुकाबला अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से होने की संभावना है। अजीत पवार सांसद सुनील तटकरे को अनंत गीते के खिलाफ रायगढ़ में उतार सकते हैं। उम्मीद है कि अनंत गीते को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) द्वारा इस सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। गीते ने पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया था।

शिरूर से प्रदीप कांड या अधलराव पाटिल को मिल सकता है टिकट

शिरूर में अजीत पवार प्रदीप कांड या अधलराव पाटिल को टिकट दे सकते हैं। दोनों नेता पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। शिवसेना के पूर्व सांसद पाटिल को पिछले महीने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने MHADA के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था। वहीं, प्रदीप कांड पुणे में एक जिला सहकारी बैंक के प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, शरद पवार ने बनाया उम्मीदवार

परभणी सीट से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के संजय हरिभाऊ जाधव सांसद हैं। उम्मीद है कि एनसीपी उनके खिलाफ राजेश विटेकर को मैदान में उतार सकती है। विटेकर परभणी जिला परिषद के अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें- 'BJP में शामिल होने से किया इनकार इसलिए पड़ा ED का छापा', झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी