लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में NDA के दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, जानें कौन सी पार्टी उतारेगी कितने उम्मीदवार

महाराष्ट्र में NDA के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। भाजपा 31, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 13 और NCP (अजीत पवार गुट) चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

 

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में NDA के दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। महाराष्ट्र में भाजपा का गठबंधन शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और NCP (अजीत पवार गुट) के साथ है। राज्य में लोकसभा की 48 सीटें हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी (अजीत पवार गुट) को चार सीटें मिली हैं। अजीत पवार बारामती, रायगढ़, शिरूर और परभणी से उम्मीदवार उतारेंगे। भाजपा 31 और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Latest Videos

बारामती सीट के लिए पवार परिवार में होगी टक्कर

पिछले साल एनसीपी में टूट हुई थी। पार्टी के दो हिस्से हो गए हैं। एनसीपी का एक गुट शरद पवार के नेतृत्व में है। वहीं, दूसरे गुट का नेतृत्व अजीत पवार कर रहे हैं। बारामती सीट पवार परिवार का गढ़ रहा है। दशकों से इस सीट पर पवार परिवार के लोग चुनाव जीत रहे हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में शरद पवार और अजीत पवार गुट के बीच इस सीट को लेकर कांटे की टक्कर होगी।

वर्तमान में बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं। इस चुनाव में उनका मुकाबला अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से होने की संभावना है। अजीत पवार सांसद सुनील तटकरे को अनंत गीते के खिलाफ रायगढ़ में उतार सकते हैं। उम्मीद है कि अनंत गीते को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) द्वारा इस सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। गीते ने पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया था।

शिरूर से प्रदीप कांड या अधलराव पाटिल को मिल सकता है टिकट

शिरूर में अजीत पवार प्रदीप कांड या अधलराव पाटिल को टिकट दे सकते हैं। दोनों नेता पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। शिवसेना के पूर्व सांसद पाटिल को पिछले महीने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने MHADA के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था। वहीं, प्रदीप कांड पुणे में एक जिला सहकारी बैंक के प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, शरद पवार ने बनाया उम्मीदवार

परभणी सीट से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के संजय हरिभाऊ जाधव सांसद हैं। उम्मीद है कि एनसीपी उनके खिलाफ राजेश विटेकर को मैदान में उतार सकती है। विटेकर परभणी जिला परिषद के अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें- 'BJP में शामिल होने से किया इनकार इसलिए पड़ा ED का छापा', झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025