उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 17 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर को भी टिकट मिला है।
मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने बुधवार को 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। शिवसेना (यूबीटी) इंडिया अलायंस का हिस्सा है। सीनियर नेता अनिल देसाई के नाम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी।
उद्धव ठाकरे की पार्टी द्वारा अब तक 17 प्रत्याशियों के नाम बताए गए हैं। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते और अरविंद सावंत प्रमुख के नाम शामिल हैं। सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर को भी टिकट मिला है। अनिल देसाई को मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। अमोल कीर्तिकर उत्तर पश्चिम मुंबई और अरविंद सावंत दक्षिण मुंबई से उम्मीदवार हैं।
शिवसेना (UBT) के प्रत्याशियों के नाम
शिवसेना को मिली हैं 19 सीटें
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने अभी तक सीट-बंटवारे समझौते की औपचारिक घोषणा नहीं की है। 44 सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया है। चार सीटों पर अभी बातचीत चल रही है। जिन 44 सीटों का बंटवारा हुआ है उनमें से 19 शिवसेना को मिले हैं। कांग्रेस 16 और शरद पवार की एनसीपी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने राजमाता अमृता रॉय से की फोन पर बात, कहा- 'गरीबों को लौटा दिया जाएगा ED द्वारा जब्त पैसा'
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही बाकी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा। बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। यहां पांच चरणों में चुनाव होने हैं।