
नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। यहां पहले चरण में चुनाव होना है। 27 मार्च नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी।
नितिन गडकरी बड़े जुलूस के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जुलूस में हजारों की संख्या में लोग जुटे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सांसद प्रफुल्ल पटेल समेत कई बड़े नेता नामांकन के समय गडकरी के साथ मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले गडकरी ने अपने घर में पूजा की।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने जारी किए 17 प्रत्याशियों के नाम, जानें किसे कहां से मिला टिकट
नितिन गडकरी बोले जीत के प्रति 101% आश्वस्त हूं
गडकरी ने कहा, “मैं अपनी जीत के प्रति 101% आश्वस्त हूं। किसी भी स्थिति में मैं बहुत अच्छे अंतर से जीतूंगा। लोगों में बहुत उत्साह है। कार्यकर्ता परिश्रम कर रहे हैं। मेरा प्रयास है कि 5 लाख से ज्यादा मार्जिन से चुना जीतूं। नागपुर और विदर्भ का विकास यह राजनीतिक जीवन के शुरुआत से मेरा संकल्प रहा है। पर्यटन, उद्योग, आईटी के क्षेत्र में काम किए हैं। नागपुर शहर को जल प्रदूषण और वायू प्रदूषण से मुक्त कर ग्रीन शहर बनाने के लिए कोशिश करूंगा। यहां का ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रिक या अल्टरनेटिव फ्यूल पर चलेगा। नागपुर में विशेष रूप से अच्छे बगीचे, खेलने के मैदान और हेल्थ क्लब बने। नागपुर के 68 युवाओं को रोजगार मिला है। मैं एक लाख का आंकड़ा एक साल में पूरा करूंगा।”
यह भी पढ़ें- कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के पास 649 करोड़ों की संपत्ति, नहीं है कार, पत्नी के पास हैं 2.75 करोड़ के गहने
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।