नागपुर में शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, साजिश की आ रही बू

भारत में हाल ही में रेल दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। अब नागपुर में लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस यात्री रेल पटरी से उतर गई है।

rohan salodkar | Published : Oct 22, 2024 12:20 PM IST

नागपुर. रेल पटरी से उतरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक बड़ा षड्यंत्र भी सामने आया है। इसी चिंता और जांच के बीच नागपुर में लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस रेल पटरी से उतर गई। तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मुंबई से शालीमार जा रही यह रेल नागपुर के सुभाष चंद्र रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

एस1, एस2 और एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा है। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कंट्रोल रूम ने इस रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियों का रूट बदल दिया है। इतना ही नहीं, कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया है। रेलवे पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है। रेल के पटरी से उतरने के कारणों की तलाश शुरू हो गई है।

Latest Videos

लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस डिरेल में आ रही साजिश की बू

दूसरी रेलगाड़ियों की तरह लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के पीछे भी साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि जानबूझकर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाकर रेल को पटरी से उतारा गया होगा। मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्य रेलगाड़ियों के लिए रास्ता साफ कर दिया गया है। तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से तुरंत रेल को रोक लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

18 अक्टूबर को कल्याण रेलवे स्टेशन, ठाणे जिले में भी इसी तरह एक रेल पटरी से उतर गई थी। टिटवाल छत्रपति शिवाजी रेल पटरी से उतर गई थी। धीमी गति से चल रही रेल पटरी से उतर गई थी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi
कब है छठ ? दूर करें डेट के सभी कंफ्यूजन । Chhath Puja 2024
बच्ची ने बंद कर दी मोहन यादव की बोलती, डर गए CM #Shorts #BinnuRaniji
PM Modi Russia Visit: गीत और हाथों में तिरंगा, ऐसे हुआ PM Modi का स्वागत #Shorts
रसियन ने जबरदस्त अंदाज में जीता PM मोदी का दिल, गूंजा भारत माता की जय-वंदे मातरम