नागपुर में शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, साजिश की आ रही बू

Published : Oct 22, 2024, 05:50 PM IST
नागपुर में शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, साजिश की आ रही बू

सार

भारत में हाल ही में रेल दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। अब नागपुर में लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस यात्री रेल पटरी से उतर गई है।

नागपुर. रेल पटरी से उतरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक बड़ा षड्यंत्र भी सामने आया है। इसी चिंता और जांच के बीच नागपुर में लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस रेल पटरी से उतर गई। तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मुंबई से शालीमार जा रही यह रेल नागपुर के सुभाष चंद्र रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

एस1, एस2 और एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा है। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कंट्रोल रूम ने इस रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियों का रूट बदल दिया है। इतना ही नहीं, कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया है। रेलवे पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है। रेल के पटरी से उतरने के कारणों की तलाश शुरू हो गई है।

लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस डिरेल में आ रही साजिश की बू

दूसरी रेलगाड़ियों की तरह लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के पीछे भी साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि जानबूझकर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाकर रेल को पटरी से उतारा गया होगा। मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्य रेलगाड़ियों के लिए रास्ता साफ कर दिया गया है। तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से तुरंत रेल को रोक लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

18 अक्टूबर को कल्याण रेलवे स्टेशन, ठाणे जिले में भी इसी तरह एक रेल पटरी से उतर गई थी। टिटवाल छत्रपति शिवाजी रेल पटरी से उतर गई थी। धीमी गति से चल रही रेल पटरी से उतर गई थी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी