महाराष्ट्र: 2 लड़कों ने इंस्टाग्राम पर लगाया पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस का स्टेटस, पुलिस ने बजा दी बैंड

कोलाबा के दो लड़कों ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस मनाने का स्टेटस लगाया। दोनों ने ऐसा साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

मुंबई। कोलाबा में कॉलेज में पढ़ने वाले दो लड़कों ने साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने के मकसद से पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस (Pakistan Independence Day) मनाने का स्टेटस अपने इंस्टाग्राम पर लगाया। शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और थाने ले आई। इसके बाद दोनों लड़कों के होश ठिकाने आए। वे माफी मांगने लगे। इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कोलाबा के एक कारोबारी ने सोमवार को पुलिस से इस संबंध में शिकायत की थी। कारोबारी ने कहा था कि कोलाबा में कुछ लड़के पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाने का स्टेटस इंस्टाग्राम पर लगा रहे हैं। इससे सामाजिक तनाव बढ़ने का खतरा है।

Latest Videos

कोलाबा पुलिस की ATS ने दोनों लड़कों को किया गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद कोलाबा पुलिस की ATS (Anti-Terrorism Squad) एक्शन में आई। पुलिस ने सोमवार की रात दोनों लड़कों को पकड़ा और थाने ले आई। दोनों के खिलाफ CrPC की धारा 151 (3) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन चेक किए। उनका इंस्टाग्राम स्टोरी स्टेटस पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मिला। पुलिस ने स्क्रीनशॉट लिया और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: ठाणे के सरकारी हॉस्पिटल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, CM ने दिए जांच के आदेश

कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का था इरादा

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कों के आचरण, बोलने के तरीके और व्यवहार से ऐसा लगता है कि वे 15 अगस्त को देश में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के इरादे से ऐसा कर रहे थे। गौरतलब है कि भारत के विभाजन से पाकिस्तान अस्तित्व में आया था। पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

यह भी पढ़ें- चाचा-भतीजा के बीच सीक्रेट मीटिंग से महाराष्ट्र की सियासत गरमाई: पुणे में एक व्यवसायी के घर पर दोनों नेताओं की हुई मुलाकात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025