चाचा-भतीजा के बीच सीक्रेट मीटिंग से महाराष्ट्र की सियासत गरमाई: पुणे में एक व्यवसायी के घर पर दोनों नेताओं की हुई मुलाकात

डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने किसी की सीक्रेट मीटिंग से इनकार किया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते फडणवीस ने कहा कि मैं आपके ज्ञान को नहीं बढ़ा सकता।

Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक तापमान फिर चढ़ गया है। एनसीपी संस्थापक शरद पवार और उनके बागी भतीजे अजीत पवार के बीच पुणे में एक सीक्रेट मीटिंग हुई है। इस सीक्रेट मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इस बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी है। महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने साफ कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच क्या बातचीत हुई। पाटिल ने यह भी कहा कि यह कोई गुप्त बैठक नहीं थी। उधर, डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने किसी की सीक्रेट मीटिंग से इनकार किया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते फडणवीस ने कहा कि मैं आपके ज्ञान को नहीं बढ़ा सकता।

पुणे के एक व्यवसायी के आवास पर दोनों की हुई मुलाकात

Latest Videos

चाचा-भतीजा की सीक्रेट मीटिंग पुणे में शनिवार को हुई। यह मीटिंग दोनों नेताओं के खास माने जाने वाले एक व्यवसायी के आवास पर हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद पवार को शनिवार दोपहर करीब एक बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र में व्यवसायी के आवास पर पहुंचते देखा गया। कुछ ही देर बाद डिप्टी सीएम अजीत पवार कैमरा से बचने की कोशिश करते हुए शाम 6.45 बजे एक कार में कैंपस से बाहर निकलते देखा गया।

क्या कहा जयंत पाटिल ने?

रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि यह कोई सीक्रेट मीटिंग नहीं थी। मैं पवार साहब के साथ एक परिचित के यहां गया और जल्दी निकल गया। मुझे नहीं पता कि बाद में क्या हुआ। पाटिल ने कहा कि उनके भाई को ईडी से एक नोटिस मिला था जिसमें किसी कंपनी के बारे में जानकारी मांगी गई थी। राकांपा नेता ने कहा कि चार दिन पहले वह (पाटिल के भाई) ईडी कार्यालय गए और अपनी सारी जानकारी जमा कर दी। ईडी के नोटिस को कल की बैठक से जोड़ना गलत है।

यह भी पढ़ें:

गुरुग्राम में नहीं मिली इजाजत तो पलवल में महापंचायत: 28 अगस्त को फिर निकलेगा धार्मिक जुलूस, बोले-कोई उंगली उठाएगा तो हाथ काट देंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts